धर्म और भाग्य

10 प्रसिद्ध हिंदू मंदिर जो विदेशों में स्थित हैं

विदेशों में स्थित हिन्दू मंदिर – आज के समय में भारत और नेपाल को ही हिंदुओं के देश के रूप में जाना जाता है लेकिन एक समय ऐसा था कि हिंदू अबादी न सिर्फ भारतीय उपमहाद्विप बल्कि कंबोडिया और इंडोनेशिया जैसे दूरस्थ ऐशियाई देशों तक फैली थी.

आज हम विदेशों में स्थित हिन्दू मंदिर के बारे में बताते है – इन देशों में कई प्राचीन और भव्य हिंदू मंदिर मौजूद हैं. हम आपको ऐसे 10 प्रसिद्ध  हिंदू मंदिरों के बारे में बता रहें हैं जो कि भारत से बाहर स्थित हैं.

विदेशों में स्थित हिन्दू मंदिर –

1 – श्रीसुब्रमन्यम देवस्थान, मलेशिया

यह गुफा मंदिर कुआलालंपुर से 13 कि.मी दूर स्थित है. 1890 में लालकृष्ण पिल्लई ने इस मंदिर के बाहर भगवान मुरगन की एक विशाल प्रतिमा स्थापित की थी. यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची भगवान मुरगन की प्रतिमा है.

2 – मुरुगन मंदिर, ऑस्ट्रेलिया

भगवान मुरगन की एक मंदिर सिडनी के न्यू साउथ वेल्स पहाड़ों पर भी स्थित है. इस मंदिर का निर्माण यह रहने वाले एक तमिल व्यक्ति ने करवाया था. इसकी देखभाल का जिम्मा शैव-मनराम नाम की हिन्दू सोसाइटी के जिम्मे है.

3 – प्रम्बानन मंदिर, जावा

यह मंदिर इंडोनेशिया का सबसे विशाल हिंदू मंदिर है. यह ब्रह्मा, विष्णु, महेष तीनों भगवान को समर्पित है. यह त्रिदेव मंदिर यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित किया गया है. यह मंदिर भी इंडोनेशिया का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है.

4 – अफ़्रीकी हिंदू मठ, घाना

वैसे तो ये हिन्दू मठ है पर यहां पहुंचने वाले भक्त ज्यादातर अफ्रिकी होते हैं. इसके बावजूद सभी भक्त सख्ती से हिंदू रिती-रवाजों का पालन करते हैं. इस मठ की स्थापना धनानंद सर्स्वती ने करवाया था.

5 – तनह लोट मंदिर,बाली

इस मंदिर का निर्माण 16वीं सदी में हुआ था. भगवान विष्णु को समर्पित यह मंदिर एक विशाल समुद्री चट्टान पर बना है. यह मंदिर इंडोनेशिया में हिंदुओं का एक बड़ा आस्था केंद्र तो है हि यह अपनी खूबसूरती के कारण इस देश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी है.

6 – श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर, इंग्लैंड 

इस मंदिर में भगवान विष्णु की विशाल प्रतिमा मौजूद है जिसकी ऊंचाई 12 फीट है. इस मंदिर का उद्घाटन 23 अगस्त 2006 में हुआ है.

7 – अंगकोर वट, कंबोडिया

12वीं सदी में बने इस मंदिर की गिनती दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के रूप में होती है. इसका निर्माण खमेर राजा सूर्यवर्मणाम ने कराया था.

8 – श्री स्वामीनारायण मंदिर, लंदन

इसमंदिर के रखरखाव का जिम्मा श्री बोछासंवासी अक्षर पुरषोत्तम संस्था करती है. इसका उद्घाटन 1995 में हुआ था.

9 – राधा माधव धाम, अमेरिका

यह मंदिर 3300 वर्गमीटर के क्षेत्र में बनी है और यह भारत के बाहर बनीसबसे विशाल मंदिरों में से एक है. इस मंदिर के गुंबदो की ऊंचाई 90 फीट के करीब है. इसकी स्थापना स्वामी प्रकाशानंद द्वारा सन 1990 में करवाया गया था.

10 – श्री स्वामीनारायण मंदिर, अमेरिका

इस मंदिर की गिनती भारत के बाहर स्थित विशाल मंदिरों में होती है. नक्काशीदार पत्थरों से निर्मितइस मंदिर के कुछ स्तंभों की ऊंचाई 75 फीट से अधिक है.

ये है विदेशों में स्थित हिन्दू मंदिर – ऐतिहासिक रूप से भारतीय राज्यों  का दक्षिण पूर्व देशों के साथ सम्बन्ध बेहद प्रगाढ़ रहा है. 200 सदी से लेकर 15वीं सदी तक भारत के कई हिन्दू राजाओं का मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, बर्मा जैसे देशों पर सीधा प्रभाव रहा है. इस वजह से इन देशों में भारी संख्या में हिन्दू मंदिर पाये जाते हैं।
अमेरिका और यूरोप में 19वीं और 20वीं सदी में हिन्दू संस्कृति और आध्यात्मिकता का खूब प्रचार प्रसार हुआ। इसके बाद इन देशों में भी बड़े बड़े हिन्दू धार्मिक स्थल स्थापित हो रहे हैं।
Nityanand Rai

Share
Published by
Nityanand Rai

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago