धर्म और भाग्य

समुद्र के अंदर हिन्दुओं के धार्मिक स्थल! कही देखीं नहीं होगी ऐसी तस्वीरें!

हिन्दू धार्मिक स्थल वैसे तो पूरी धरती पर दूर दूर तक फैले हुए है.

लेकिन हिन्दू धार्मिक स्थल जब समुद्र के अंदर भी दिखाई दे तो लगता है कि सच में हिन्दू धर्म का सबसे प्रचीन धर्म है, जिसका विस्तार आकाश धरती और पताल तक हुआ है.

समुद्र के अंदर धार्मिक स्थलों की तसवीरें जो हिन्दुओं की प्रचीन सभ्यता और धर्म को दर्शाती है, जिसमे कई मूर्तियाँ और जगहें है जो हिन्दू धार्मिक स्थल लग रही है.

तो आइये देखते है इसकी कुछ खास तस्वीरें.

इंडोनेशिया में समुद्र के नीचे  मिली यह मूर्ति भगवान्  विष्णु की है. यह मूर्ति लगभग 5000  साल पुरानी बताई गई है.

इस खँडहर को देखकर लगता है, जैसे यह द्वारिका नगरी हो सकती है. क्योकि द्वारिका नगरी समुद्र तट पर बसी थी और सुमद्र के अंदर विलीन हो गई थी.

इस जगह पर यह शिव मूर्ति भी समुद्र के अंदर ही मिली, जो इस जगह पर उस समय की जाने वाली शिव पूजा को दर्शाता है.

यह भाग किसी नगर या महल के हिस्से जैसा प्रतीत होता है जो समुद्र में डूब गया होगा.

यह मूर्ति भी इसी समुद्र  के अंदर ही स्थापित है, जो प्रचीन हिन्दू धर्म को इंगित कर रही है.

इन सबको देखकर लगता है यह कोई प्राचीन प्रचलित नगरी रही होगी, जो समुद्र के समीप या अंदर थी.

यह मूर्ति समुद्र तल में ही डूबी हुई है. यह भी इंडोनेशिया के समुद्र में प्राप्त हुई.

यह जगह किसी महल का हिस्सा प्रतीत होता है, जो समुद्र में डूब गया होगा. यह द्वारिका नगरी का महल भी हो सकता है.

हिन्दू धर्म में शिव पूजा सबसे ज्यादा की जाती थी. इस लिए शिव की यह अद्भुत मूर्ति भी बाकी सब के साथ समुद्र के पानी ने डूबी हुई मिली.

यह सारी मूर्तियाँ और महल खंडहर को देखकर लगता है यह कोई बहुत प्रचलित और समृद्ध जगह रही होगी और इसमें मिलने वाली मूर्तियाँ और निशानियाँ हिन्दू धर्म स्थान की तरह पर्दर्शित कर रहा है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago