पाकिस्तान में हिन्दू अल्पसंख्यकों के हालात के बारे में तो हमें पता ही है. कितने ही पाकिस्तानी हिन्दू वहां के हालात से परेशान होकर भारत आ चुके हैं. लेकिन वहाँ सिर्फ आम हिन्दुओं का ही ये हाल नहीं है, बल्कि वहां के हिन्दू सांसद को भी बाकि सांसदों की तीक्ष्ण टिपण्णी का सामना करना पड़ता है.
कुछ ऐसे ही टिप्पणियों से परेशान होकर आखिर पाकिस्तान के हिन्दू सांसद लाल माल्ही के सब्र का बाँध टूट पड़ा. बार-बार लाल माल्ही को गाय की पूजा करने वाले और हिन्दू-हिन्दू कहकर पाकिस्तान के बाकी सांसद चिढ़ा रहे थे.
बस जब पानी सर से ऊपर चला गया तब लाल मालही ने सत्र के बीच में ही स्पीकर से इसपर विरोध जाता दिया और करारा जवाब दिया.
लाल ने कहा कि इन्हें गालियाँ देनी होती है भारत को और गालियाँ देते हैं हिन्दुओं को. क्या हम पाकिस्तानी नहीं हैं?
मुद्दे भी इन्हें नहीं दिखते अगर हिन्दुओं पर बात ही करनी है तो फिर उस 14 वर्ष के हिन्दू लड़के की बात करें जिसको ज़बरदस्ती अगवा कर मुसलमान बना लिया गया.
लाल माल्ही के इस जवाब ने संसद में सबको चुप कर दिया.
लाल माल्ही के पूरे वक्तव्य को आप इस विडियो में भी देख सकते हैं.