Categories: विशेष

क्या इसा मसीह की धरती पर फैला था सनातन धर्म?

अगर हम आपसे कहें कि इसा मसीह की धरती पर एक समय पर हिंदू राज था!!!!

मुझे यकीन है कि आप लोग शुरुआत में इसे बेबुनियाद चीज़ कहकर इस बात को टाल दोगे लेकिन हम आपके सामने कुछ ऐसी बातें लाए हैं जो वाकई में आपको आश्चर्यचकित कर देंगी.

ये रहीं कुछ बातें जो इस बात को साबित कर देंगी कि सारे के सारे मध्यपूर्व में एक समय पर सनातन धर्म छाया हुआ था.

1) ऐसा माना जाता है कि कृष्ण और क्राइस्ट एक ही थे. इन दोनों के नामों के बीच काफी समानताएं हैं. एक और चीज़ आपको इस theory पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देगी.

  1. क्राइस्ट का नाम जीसस बताया गया है और जीसस को येशू भी कहा जाता है और कृष्ण को भी येसू कहा गया है.
  2. दोनों को बचपन में बहुत सारे बुरे लोगों ने और शैतानों ने मारने की कोशिश की थी.
  3. दोनों आदमियों ने लोगों को सच्चाई और प्यार का मार्ग समझाया.

2) मुहम्मद के पैदा होने के 2500 हज़ार साल पहले, लाबी बिन अख्ताब बिन तुरफा नाम के कवी ने वेदों की प्रशंसा में अरबी भाषा में काफी लम्बी चौड़ी कविताएँ लिखी थीं. इससे साबित होता है कि सनातन धर्म का फैलाव कहाँ तक था.

3) इरान को आर्यनों की भूमि कहा गया है.

4) इसा मसीह का जो हुलिया बताया गया है वह हुलिया वैसे आदमियों से मेल खाता है जो पश्चिमी हिमालय और हिंदू कुश के पहाड़ों के आस-पास के इलाकों में रहते हैं.

5) ग्रीस और इजराइल जैसे देशों में हज़ारों साल पुराने सिक्के मिले हैं जिनपर शिव की छवि बनी हुई है.

6) सम्राट विक्रमादित्य का मध्य पूर्व तक फैला हुआ साम्राज्य जो इरान तक फैला हुआ था.

7) भविष्यपुराण में लिखी हुई भविष्यवानियाँ.

आप क्राइस्ट एंड कृष्णा टाइप करके इस मुद्दे पर गूगल पे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पढने के लिए धन्यवाद!

Durgesh Dwivedi

Share
Published by
Durgesh Dwivedi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago