हिन्दू धर्म कितना पुराना हैं यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इस धर्म में कई ऐसी परम्पराएं हैं, जो पूर्ण रूप से वैज्ञानिक हैं.
भले ही विश्व में कई धर्म हुए जो हिन्दू धर्म से कही अधिक बड़े थे पर हिन्दू धर्म की इसी खासियत के कारण ही हिन्दू धर्म आज भी बचा हैं और निरंतर आगे बढ़ रहा हैं.
हमारे जीवन से जुड़ी कई बहुत सामान्य सी परम्पराएं और रीति रिवाज़ हैं जो देखने में मामूली लग सकती हैं लेकिन असल में वह वैज्ञानिक हैं.
1. नमस्ते करना-
हिन्दू धर्म में जब भी हम किसी से मिलते हैं तो उनका अभिवादन दोनों हाथ जोड़ कर नमस्ते कहकर करते हैं. इसमें वैज्ञानिक सोच यह हैं कि जब हम हाथ जोड़ते हैं तब हमारी उँगलियाँ जुड़ती हैं और उस ऐकुयप्रेशर का असर हमारी आँख, कान और दिमाग तीनों जगह में होता हैं और जिस शख्स से हम मिलते हैं वह हमें लम्बे समय तक याद रहता हैं और हाथ मिलाने की जगह हाथ जोड़ने से सामने वाले व्यकित के कीटाणु हम तक नहीं पहुचते हैं.