भारत चार रंग से बना है यह रंग हिन्दू, मुस्लिम सीख और इसाई के रंग है.
धर्म अनेक, जाती अनेक, वेश अनेक, भाषा अनेक, फिर भी सबका एक ही आशियाना, एक ही देश भारत.
भारत में हर धर्म मजहब और वर्ग के लोग रहते हैं जो आपस में लड़ते है और एक दुसरे से अनोखा प्यार भी करते है.
आपने इन चारों धुरी को धर्म के नाम पे लड़ते देखा है, लेकिन इनका प्यार नहीं देखा. एक घर के चारो धर्म के बच्चे जितना लड़े लेकिन इनकी लड़ाई जैसी भयानक दिखती है, उतना ही अनोखा प्यार भी है.
तो आइये देखते है इनका अनोखा प्यार
धर्म की बेडी से न जकडो इन्हें, इन्हें बस प्यार की छायाँ में बढ़ने दो, ये उज्वल भारत की तस्वीर बनेगे, इन्हें बेमजहब ही पलने दो.