2. आप देखिये इतिहास क्या कहता है
सल्तनत-ए-दिल्ली पर 1210 से 1526 पांच मुगल शासकों का कब्जा रहा. मोहम्मद गौरी ने भारत को लूटा, ख़िलजी के शासनकाल में बहुत से दक्षिण एशिया के मंदिरों का विनाश कर उन्हें अपवित्र भी किया गया था. 962 ईस्वी में दक्षिण एशिया के हिन्दू और बौद्ध साम्राज्यों के उपर फारस और मध्य एशिया से आई मुस्लिम सेना ने व्यापक हमलें किए, जो बेहद बर्बरता पूर्ण थे. आज हर हिंदु इस वाक्या को सोचकर सहम उठता है. इसी तरह से मुस्लिमों को बताया जाता है कि हिन्दुओं ने आजादी के बाद मुस्लिमों पर अत्याचार किया है.