7. पंजाब
इस सूची में सबसे अधिक हैरान करने वाला राज्य पंजाब ही है. पंजाब में हिन्दू आज अल्पसंख्यक है. पंजाब बेशक सिखों का राज्य है किन्तु हिन्दू यहाँ कुछ 38 फीसदी की बचे हैं. असल में हिन्दुओं को यहाँ से भी बाहर निकाला जा रहा है.
ये थे हिन्दू अल्संख्यक राज्य – इस तरह से आप देख सकते हैं कि इन राज्यों में हिन्दू अल्संख्यक होते जा रहे हैं और इन राज्यों में मुस्लिम और ईसाई लोग तेजी से बढ़ रहे हैं. यह मुस्लिम और ईसाई कहीं बाहर से नहीं आ रहे हैं बल्कि धर्मपरिवर्तन करके हिन्दुओं को ही दूसरे धर्म में लाया जा रहा है. नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में तो एक तरह से हिन्दू अब पैदा ही नहीं हो रहे हैं. इन राज्यों में हिन्दुओं की संख्या अब बढ़ नहीं रही है.
यही बात है कि हिन्दू संस्थायें वर्तमान में हिन्दुओं की घटती संख्या को लेकर चिंतित हैं और मीडिया इसको नकारात्मक तरीके से पेश कर रहा है. जल्द से जल्द अगर कुछ सही कदम नहीं उठाये जाते हैं तो स्थिति वाकई खराब हो सकती है.