कंपनियाँ जो सबसे ज्यादा मुनाफा करती है – निश्चित रूप से दुनियां की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ती इकॉनमी भारत है, लेकिन भारत की कंपनियां दुनिया की कई कंपनियों की कमाई के मामले में काफी पीछे है, बल्कि ये कह सकते हैं कि कहीं टिकती हीं नहीं.
विश्वभर में ऐसी कोई कंपनी है जिनकी रोजाना की कमाई 8600 करोड़ रुपए तक की है.
जबकि अगर भारत की बात करें, तो यहां सबसे ज्यादा रेवेन्यू वाली कंपनी आईओसी की प्रतिदिन की कमाई लगभग 870 करोड रुपए है.
टॉप 10 कंपनियों में अमेरिका और चीन है अब्बल.
हम बात कर रहे हैं विश्वभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों के बारे में. दुनिया की टॉप टेन कंपनियों में अमेरिका और चीन अपना दबदबा बनाए हुए हैं. चीन और अमेरिका की तीन तीन कंपनियां टॉप टेन के लिस्ट में शामिल है इसके अलावा जापान व जर्मनी की 1-1 और ब्रिटेन की दो कंपनी शामिल है. साल 2016 के आंकड़े के मुताबिक जानते हैं टॉप 10 कंपनियों के बारे में.
भारतीय कंपनियां कहीं नहीं टिकतीं
दुनियां की टॉप 10 लिस्ट में भारत की कंपनियां कहीं नहीं टिकतीं. कमाई के मामले में भारत की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के रोज की इनकम साल 2016 के आंकड़ों के हिसाब से लगभग 961 करोड़ रुपए है. जबकि विश्व की सबसे बड़ी कंपनी वालमार्ट की प्रतिदिन की कमाई 8600 करोड़ रुपए है. यानी कि आईओसी की तुलना में वालमार्ट की कमाई लगभग 9 गुना अधिक है.
आइए जानते हैं टॉप 10 लिस्ट – कंपनियाँ जो सबसे ज्यादा मुनाफा करती है
1. वालमार्ट (अमेरिका)
कुल रेवेन्यू – 31.33 लाख करोड़
(482 अरब डॉलर)
प्रतिदिन की कमाई – 8600 करोड़ रुपए.
2. स्टेट ग्रिड (चीन)
कुल रेवेन्यू – 21.45 लाख करोड़ रुपए
(330 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू – 5876 करोड़ रुपए
3. चाइना नेशनल पेट्रोलियम (चीन)
कुल रेवेन्यू- 19.45 लाख रुपए
(300 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू-लगभग- 5328 करोड़ रुपए.
4.सिनोपेक ग्रुप (चीन)
कुल रेवेन्यू 19.13 लाख रुपए
(294 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- 5241 करोड़ रुपए.
5. रॉयल डच शेल
कुल रेवेन्यू- 17.68 लाख करोड़ रुपए.
(272 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू 4843 करोड़ रुपए.
6. एक्सॉन मोबाइल (अमेरिका)
कुल रेवेन्यू- 16 लाख करोड़ रुपए.
(246 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- 4383 करोड़ रुपए
7. वॉक्सवैगन (जर्मनी)
कुल रेवेन्यू- 15.40लाख करोड़ रुपए.
(237 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- लगभग – 4219 करोड़ रुपए.
8. टोयोटा मोटर (जापान)
कुल रेवेन्यू- 15.40 लाख करोड़ रुपए.
(237 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- लगभग- 4219 करोड़ रुपए.
9. एप्पल (अमेरिका)
कुल रेवेन्यू- 15.21 लाख करोड़ रुपए.
(234 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- 4167 करोड़ रुपए.
10. बीपी (ब्रिटेन)
कुल रेवेन्यू- 14.7 लाख करोड़ रुपए.
(226 अरब डॉलर)
प्रतिदिन का रेवेन्यू- 4027 करोड़ रुपए.
ये हैं वो कंपनियाँ जो सबसे ज्यादा मुनाफा करती है, जहां भारत का कोई स्थान नहीं. लेकिन जिस तेजी से भारत की इकोनॉमी बढ़ रही है, हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्द हीं भारतीय कंपनियां भी टॉप टॉप-10 के लिस्ट में शामिल हो सके.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…