महिला सशक्तिकरण का असर विश्व में दिखने लगा है।
महिला एथलीट्स अपनी काबिलियत को अलग ही अंदाज में साबित कर रही हैं।
वह खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी का पूरा आनंद उठा रही है। अब इन खिलाडि़यों के परिवार गर्व के साथ कहते हैं कि हां यह हमारी बेटी है।
कमाई के मामले में भी महिला खिलाडि़यों का कोई सानी नहीं है। किसी भी ब्रांड के प्रचार में अगर महिला खिलाड़ी की मौजूदगी है तो उस ब्रांड का हिट होना तय माना जाने लगा है। वह जितनी अपने खेल में मशहूर है, उतना ही कमाई में भी अव्वल हैं।
आइये जानते हैं विश्व की उन सात महिला खिलाडि़यों के बारे में, जिन्होंने ब्रांड्स को हिट किया और 2015 में कमाई में झंडे गाड़े।
मारिया शारापोवा-
रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा लगातार 11वें वर्ष फोर्ब्स की सूची के अनुसार कमाई के मामले में दुनिया की नंबर वन महिला खिलाड़ी बन गई। पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली 28 वर्षीया शारापोवा ने पुरस्कार के रूप में 6.7 मिलियन राशि हासिल की, लेकिन उनकी वर्ष की कुल कमाई 29.7 मिलियन डॉलर (1.93 अरब रुपए) रहीं। इसमें एपियरेंस मनी, विज्ञापनों से प्राप्त राशि, बिजनेस से प्राप्त मुनाफा आदि शामिल है। शारापोवा ने नाइकी, एवॉन, पोर्श, टैग हेयुअर, इवियान आदि का प्रचार किया।
सेरेना विलियम्स-
दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी कमाई के मामले में शारापोवा से थोड़ा पीछे हैं। उनकी कुल कमाई 24.6 मिलियन डॉलर (1.60 अरब रुपए) रही। ब्रांड के प्रचार से उनकी कमाई 13 मिलियन डॉलर (85.98 करोड़) हुई। यूएस ओपन खेल रही विलियम्स अभी कैलेंडर ग्रैंड स्लैम जीतने का प्रयास में जुटी हुई है। विलियम्स ने चेस, ऑडीमार्स पिगुएट, गैटोरेड स्पोर्ट्स ड्रिंक आदि का प्रचार किया।
कैरोलिन वोज्नियाकी-
मशहूर गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय से ब्रेकअप से परेशान टेनिस खिलाड़ी कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर आती हैं। कैरोलिन की कुल कमाई 14.6 मिलियन डॉलर (96.48 करोड़ रुपए) है। दानिश खिलाड़ी को एंडोर्समेंट से 11 मिलियन डॉलर (72.63 करोड़ रुपए) मिले। यह रोचक बात है कि गोडविया चॉकलेट का प्रचार करने वाली पहली महिला एथलीट स्पॉन्सर हैं कैरोलिन। इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्वीमसूट और एनवायसी मैराथन के समारोह का प्रचार किया। उन्होंने इस दौरान चैरिटी के लिए भी खूब प्रचार किया।
डेनिसा पैट्रिक-
रफ्तार की सौदागर बन चुकी यह प्रसिद्ध महिला एथलीट कमाई के मामले में भी तेज गति से आगे बढ़ रही है। वह इस सूची में चौथे स्थान पर हैं। डेनिसा की कुल कमाई 13.9 मिलियन डॉलर (91.85 करोड़ रुपए) रही। नासकार की ड्राइवर ने एंडोर्समेंट से 6 मिलियन डॉलर (39.65 करोड़ रुपए) की कमाई की। पैट्रिक के प्रमुख स्पॉन्सर हैं गो डैडी। पिछले कुछ समय से ट्रैक पर संघर्ष कर रही खूबसूरत पैट्रिक एंडोर्समेंट में आगे ही बढ़ती दिख रही हैं। गो डैडी के अलावा स्टीवर्ट हास रेसिंग और नए कार स्पॉन्सरों ने उनकी बातचीत जारी है।
एना इवानोविच-
जर्मनी के विश्व कप विजेता फुटबॉलर बास्टियन श्वासंटाइगर की गर्लफ्रेंड एना की सुंदरता टेनिस में भी प्रख्यात है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाडि़यों की सूची में उनका स्थान पांचवे नंबर पर आता है। मजेदार बात यह है कि 2014 में इवानोविच की रैंकिंग भी विश्व में पांचवे नंबर की थी। उनके फोटोशूट्स सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं। एना की कुल कमाई 8.3 मिलियन डॉलर (54.58 करोड़ रुपए) है। एना ने एंडोर्समेंट के माध्यम से 6.5 मिलियन डॉलर (42.96 करोड़ रुपए) कमाए हैं। इवानोविच ने एडिडास, शिशिडो, दुबई ड्यूटी फ्री आदि का प्रचार किया।
पेट्रा क्विटोवा-
चेक गणराज्य की क्विटोवा ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीटों में छठां स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने 2014 में विम्बल्डन खिताब जीतने के साथ ही तीन मिलियन डॉलर कमा लिए, जिससे उनकी कुल कमाई 7.7 मिलियन डॉलर (50.89 करोड़ रुपए) हुई। हालांकि वह एंडोर्समेंट में भी अब आगे बढ़ती दिख रही हैं। पेट्रा ने नाइकी, विल्सन, रिटमो मुंडो (घंडी की कंपनी) से करार करके 1.8 मिलियन (11.89 करोड़ रुपए) कमा लिए हैं।
सिमोना हालेप-
पिछला साल रोमानिया की सिमोना के लिए खुशियों से भरा रहा। उन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम (फ्रेंच ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया। सिमोना ने एडिडास, विल्सन और कई रोमानियन फर्म्स से करार किया है। उनकी कुल कमाई 6.8 मिलियन डॉलर (44.94 करोड़ रुपए) है और एंडोर्समेंट के माध्यम से हालेप ने (9.91 करोड़ रुपए) कमाए।
हाल ही में फोर्ब्स ने वर्ष 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीटों की सूची जारी की। इसमें टेनिस खिलाडि़यों का दबदबा रहा। महिला एथलीटों की कमाई की जानकारी तो सूची से मिल ही जाएगी, लेकिन यह भी तो पता होना चाहिए न कि वे किन ब्रांड्स का प्रचार करके इतनी कमाई कर रही हैं। इसलिए हमने निचोड़ कर उन्हें प्रस्तुत किया।
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…