कैरोलिन वोज्नियाकी-
मशहूर गोल्फर रॉरी मैक्लरॉय से ब्रेकअप से परेशान टेनिस खिलाड़ी कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर आती हैं। कैरोलिन की कुल कमाई 14.6 मिलियन डॉलर (96.48 करोड़ रुपए) है। दानिश खिलाड़ी को एंडोर्समेंट से 11 मिलियन डॉलर (72.63 करोड़ रुपए) मिले। यह रोचक बात है कि गोडविया चॉकलेट का प्रचार करने वाली पहली महिला एथलीट स्पॉन्सर हैं कैरोलिन। इसके अलावा उन्होंने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्वीमसूट और एनवायसी मैराथन के समारोह का प्रचार किया। उन्होंने इस दौरान चैरिटी के लिए भी खूब प्रचार किया।