2017 की टॉप नौकरियाँ – बचपन से लेकर जवानी तक पढ़ाई, पढ़ाई, पढ़ाई.
सिर्फ इसलिए कि ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकें और हर किसी को पता है कि आईटी सेक्टर में काम करने वाले लोगों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है, जिसके चलते लोग इस फील्ड में अपना करियर बनाने की चाहत रखते हैं.
आज हम आपको आईटी सेक्टर से रिलेटेड ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए आप समझ पाएंगे कि आपके लिए किस नौकरी में कितना सैलरी उपलब्ध है और आपके लिए क्या सही रहेगा.
इसके लिए ये है 2017 की टॉप नौकरियाँ, जिसकी सैलरी 87 लाख रुपए तक है.
1 – डाटा साइंटिस्ट
टॉप नौकरियों में सबसे टॉप लिस्ट में है डाटा साइंटिस्ट का. कैरियर कास्ट रिपोर्ट के अनुसार 2024 तक इस सेक्टर में काफी बढोतरी होने की संभावना है. लगभग 16 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी निश्चित तौर पर हो सकती है. आईटी सेक्टर के अलावे मार्केटिंग, फाइनेंस, हेल्थ केयर, शिक्षा और रिटेल में भी डेटा एनालिस्ट के लिए काफी अच्छी संभावनाएं उपलब्ध हो सकती हैं.
इस नौकरी की सालाना आय की बात करें तो 128240 डॉलर यानी की 8 72 73 73 रुपए है.
2 – इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
नौकरियों के टॉप फाइव के इस लिस्ट में दूसरा नंबर है, इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट का. इस सेक्टर में सालाना इनकम की बात करें तो 90,120 डॉलर यानी कि लगभग 61 33116 रुपए है.
3 – सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है सबसे चर्चित नौकरी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की. सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सालाना इनकम 100690 डॉलर, यानी कि लगभग 68524 57 रुपए है.
4 – कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट
टॉप नौकरियों के इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट का. इसकी सालाना इनकम 85,800 डॉलर. यानी कि लगभग 58, 39,119 रुपए है. कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट के सेक्टर में 21 फ़ीसदी तक की बढोतरी का अनुमान लगाया जाता है.
5 – नेटवर्क एंड कंप्यूटर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
2017 के टॉप नौकरियों के इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है नेटवर्क चेंज कंप्यूटर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर का. इसकी सालाना इनकम 77,810 डॉलर. यानी कि लगभग 52 95359 रुपए है.
ये है 2017 की टॉप नौकरियाँ – दोस्तों 2017 के इन टॉप 5 नौकरियों के लिस्ट की मदद से आप अगर आईटी सेक्टर का चुनाव करने जा रहे हैं, तो उसमें इस सेक्टर का चुनाव कर सकते हैं. अगर आपको हमारा ये सुझाव पसंद आए, तो अपने दोस्तों से इसे शेयर करना ना भूलें.