शिक्षा और कैरियर

नौकरी से मोटा पैसा कमाने के लिए इन जॉब्स में करें अप्लाई !

नौकरी से मोटा पैसा कमाने के लिए – हम सभी एक बिजनेसमैन की तरह आराम से जीना चाहते हैं लेकिन दोस्‍तों सभी तो अपना बिजनेस नहीं कर पाते ना और सभी में एक बेहतर और सफल बिजनेसमैन बनने के गुण भी तो नहीं होते।

इस वजह से नौकरी करके की अपने मन को खुश करना पड़ता है।

बिजनेस में एकसाथ मोटा पैसा कमा सकते हैं जबकि नौकरी में इनकम और सेविंग बड़ी धीमी गति से चलती है। लेकिन अगर आप कुछ खास जॉब्‍स करें तो आपको उसमें भी बिजनेस की तरह मोटी कमाई हो सकती है। लेकिन उच्च वेतन वाली नौकरी पाना आसान नहीं है.

ऐसी नौकरी पाने के लिए व्यक्ति के पास योग्यता और अच्छी संस्था से आवश्यक ज्ञान हासिल होना चाहिए.

आज हम आपको भारत की 10 ऐसी नौकरियो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें सबसे अधिक वेतन मिलता है –

नौकरी से मोटा पैसा कमाने के लिए 

१ – प्रबंधन पेशेवर

मतलब मैनजमेंट प्रोफेशनल, ये वो व्यक्ति होते हैं जो किसी भी संगठन की बुनियाद को मजबूत करते हैं. ये किसी भी संगठन के विशेष कार्यों को संभालने की क्षमता रखते हैं. प्रवेश कर्मचारियों को इस नौकरी में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.ऐसे पेशेवर क्षेत्र में उच्च स्तर पर पहुंचने पर अपनी सैलरी बढाने की मांग भी कर सकते हैं.

प्रवेश स्तर सैलरी –3,00,000

मिड करियर सैलरी –25,00,000

अनुभवी स्तर सैलरी –80,00,000

२ – निवेश बैंकर्स

निवेश बैंकर कंपनी के लिए पैसा इकट्ठा करते हैं और निवेश से जुडी सलाह देते हैं. ये लोग केवल पैसों से खेलते हैं और इसलिए इन्हें मनी मैन कहा जाता है.

प्रवेश स्तर सैलरी –12,00,000

मिड करियर सैलरी –30,00,000

अनुभवी स्तर सैलरी –50,00,000 और अधिक

३ – चार्टड एकाउंटेंट

इस पेशे में व्यक्ति को बिजनेस और अकाउंटेंसी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट की काफी मांग है.

प्रवेश स्तर सैलरी –5,50,000

मिड करियर सैलरी –12,80,000

अनुभवी स्तर सैलरी –25,70,000

४ – तेल एंव प्राकृतिक गैस क्षेत्र के पेशेवर

इस क्षेत्र में आप काफी मोटी कमाई कर सकते हैं. इस जॉब के लिए आपको भूविज्ञानी या समुद्री इंजीनियरिंग की नॉलेज होनी चाहिए.

प्रवेश स्तर सैलरी –7,00,000

मिड करियर सैलरी – 12,00,000

अनुभवी स्तर सैलरी –18,00,000

५ – व्यापार विश्लेषक

भारत में बढ़ते व्यवसाय को देखते हुए व्यापार विश्लेषक की आने वाले समय में काफी अहम भुमिका होगी. जिसके मुताबिक इस क्षेत्र में सैलरी बढने की संभावना अन्य क्षेत्रों से कई गुना ज्यादा है. एक व्यवसाय विश्लेषक को गणितीय अवधारणाओं की अच्छी समझ होनी चाहिए.

प्रवेश स्तर सैलरी –6,00,000

मिड करियर सैलरी –12,00,000

अनुभवी स्तर सैलरी –18,00,000

६ – डॉक्टर

ये एक ऐसा पेशा है जहां कभी कोई मंदी नहीं आती. आए दिन डॉकटर्स की इलाज करने की फीस बढ़ती ही चली जा रही है. एक डॉक्टर बनने के लिए भारत में केवल शुरुआत में ही परिश्रम करने पड़ते हैं अन्यथा कुछ साल बाद इस क्षेत्र के लोग सुकून की जिंदगी जीते हैं.

सामान्य अभ्यासी सैलरी –4,80,000

जनरल सर्जन –8,10,000

सीनियर डॉक्टर सैलरी –30,00,000 और अधिक

७ – वैमानिकी पेशेवर

इस क्षेत्र में काम कर रहे लोग अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. अगर सूझबूझ के साथ इस क्षेत्र में आपको किसी बडी कंपनी ने हायर कर लिया तो आप आराम से 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.

वाणिज्यिक पायलट –20,00,000

हेलीकॉप्टर पायलट –18,00,000

विमान इंजीनियर –9,80,000

नौकरी से मोटा पैसा कमाने के लिए तो इन जॉब्स के लिए अप्लाई कीजिये – अगर आपकी इनमें से किसी भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो हमारी यही सलाह होगी कि आप जल्द से जल्द इन नौकरियों के लिए एप्लाई कर दें. अगर आपके पास इन क्षेत्रों में नौकरी करने के लिए डिग्री नहीं है तो उसके लिए भी आप कुछ समय में तैयारी कर नौकरी पा सकते हैं. आपको बता दें कि इस समय भारत में इन 7 नौकरियों से ज्यादा और किसी में कमाई नहीं है.

Shivam Rohatgi

Share
Published by
Shivam Rohatgi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago