ENG | HINDI

दौलत ने भी अपना ‘सिर’ झुका लिया इन क्रिकेटरों के आगे!

ms-dhoni

माइकल क्‍लार्क (4.9 मिलियन डॉलर यानी 32.07 करोड़ रुपए)

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में पुणे वॉरियर्स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके क्‍लार्क भी कमाई करने वाले क्रिकेटरों में चमकदार सितारे है। उनकी सालाना कमाई 4.9 मिलियन डॉलर (32.07 करोड़ रुपए) है। 19 जनवरी 2003 को इंग्‍लैंड के खिलाफ वन-डे में तथा 6 अक्‍टूबर 2004 को भारत के खिलाफ टेस्‍ट पदार्पण करने वाले क्‍लार्क को क्रिकेट से 2.7 मिलियन डॉलर (17.6 करोड़ रुपए) मिलते हैं। हालांकि उनकी ब्रांड वैल्‍यू क्रिकेट से कम हैं। शॉपिंग के शौकीन क्‍लार्क को एंडोर्समेंट से 2.2 मिलियन (14.3 करोड़ रुपए) मिलते हैं। क्‍लार्क के प्रमुख स्‍पॉन्‍सर्स हैं- स्‍पार्टन स्‍पोर्ट्स, जिलेट और बांड्स।

michael-clarke

बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के वन-डे कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की लगातार आलोचनाएं हो रही है।

कई खेल पंडितों का मानना है कि इससे उनकी ब्रांड वैल्‍यू पर भी असर पड़ेगा।

फोर्ब्‍स ने इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची जारी की, जिसमें धोनी शीर्ष पर ही पाए गए। यहीं नहीं उन्‍होंने फुटबॉल के सितारा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और फर्राटा धावक उसेन बोल्‍ट को भी पीछे छोड़ रखा है।

हमने इस मकसद से सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों के बारे में बताना चाहा क्‍योंकि धोनी के आस-पास फिलहाल किसी के पहुंचने के आसार नहीं है। क्रिकेटर को भारत में भगवान का दर्जा दिया जाता है और शायद यही कारण है कि शीर्ष पांच कमाई करने वाले क्रिकेटरों में भारतीय खिला‍ड़ी ही दिख रहे हैं।

1 2 3 4 5 6 7