वीरेंद्र सहवाग (6.9 मिलियन डॉलर यानी 45.1 करोड़ रुपए)
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में पूर्व भारतीय विस्फोटक ओपनर का नाम पांचवे नंबर पर आता है। गेंदबाजों को अपनी आक्रामकता से डराने वाले सहवाग की सालाना कमाई 6.9 मिलियन डॉलर (45.1 करोड़ रुपए) हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे में तथा 6 नवंबर 2001 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले सहवाग क्रिकेट से 2.8 मिलियन डॉलर (18.3 करोड़ रुपए) कमाते हैं। सहवाग की ब्रांड वैल्यू टीम से बाहर होने के बावजूद भी बनी हुई है। वे एंडोर्समेंट से 4.1 मिलियन डॉलर (26.8 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं। सहवाग फीला, हीरो होंडा, रॉयल चैलेंज और जेके सीमेंट ब्रांड का प्रचार करके मोटी आमदनी कमाते हैं।