Categories: क्रिकेट

दौलत ने भी अपना ‘सिर’ झुका लिया इन क्रिकेटरों के आगे!

क्रिकेट ऐसा खेल है जो खिलाड़ी को अर्श से फर्श तक पहुंचा देता है।

यानी कि खिलाड़ी को अपनी मेहनत का पूरा-पूरा ईनाम मिलता है। हालांकि बहुत लोगों का यह भी सोचना है कि खिलाड़ी मैदान के अंदर रहकर ही खूब रकम कमा लेता है, लेकिन आज उनकी आंखों से इस बात का पर्दा हट जाएगा। हम आपको बताएंगे कि आखिर कोई क्रिकेटर आमदनी के लिए और क्‍या रास्‍ते अपनाता है।

दरअसल, खिलाड़ी वह मैदान के बाहर एड शूटिंग (विज्ञापन) और ब्रांड का प्रचार करके मोटी रकम हासिल करता है। सिर्फ क्रिकेट ही वो जरिया नहीं है जो उसे अमीर बनाती है, बल्कि व्‍यस्‍त कार्यक्रम के बीच अपने शरीर को अत्‍यधिक थकान पहुंचाकर वो विज्ञापन की शूटिंग करता है, ताकि ज्‍यादा रुपए कमा सके।

वैसे विज्ञापन में आने का एक कारण यह भी है कि क्रिकेटर अपने प्रशंसकों के बीच मशहूर बने रहते है। अरे भाई यह बात बिलकुल सही है कि एक खिलाड़ी के लिए अपने प्रशंसकों से बढ़कर और कोई नहीं होता।

तो चलिए आज उन क्रिकेटरों के बारे में जानते हैं जो 2015 में सबसे ज्‍यादा कमाई कर रहे हैं।

महेंद्र सिंह धोनी (सालाना कमाई- 1.7 अरब रुपए, 26.5 मिलियन डॉलर)

टीम इंडिया के वन-डे और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में शीर्ष पर हैं। 23 दिसंबर 2004 को बांग्‍लादेश के खिलाफ वन-डे क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी की सालाना कमाई 26.5 मिलियन डॉलर दर्ज की गई। 2 दिसंबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धोनी की क्रिकेट से 3.5 मिलियन डॉलर (22.8 करोड़ रुपए) होती है जबकि एंडोर्समेंट से उन्‍हें 23 मिलियन डॉलर (1.5 अरब रुपए) मिलते हैं। धोनी एंडोर्समेंट में रीबॉक, ओरिएंट, टीवीएस, मैक्‍डोवल्‍स, पेप्‍सीको, सोनी, लेज, बूस्‍ट, एक्‍साइड, डाबर, टाइटन और गल्‍फ ओल्‍स का प्रचार करते हैं।

सचिन तेंडुलकर (सालाना कमाई- 18.6 मिलियन डॉलर, 1.2 अरब रुपए)

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया। सचिन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में डेब्‍यू किया। वन-डे में भी उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ ही 18 दिसंबर को पदार्पण किया। सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट से सालाना कमाई 2.1 मिलियन डॉलर यानी 13.7 करोड़ रुपए मिलती है। ब्रांड का प्रचार करने में उन्‍हें 16.5 मिलियन डॉलर यानी 1.07 अरब रुपए की आमदनी होती है। सचिन बड़ी कंपनियों जैसे बीएमडब्‍ल्‍यू, एडिडास, मुसाफिर डॉट कॉम, कोका-कोला, केस्‍ट्रॉल, जेपी सीमेंट, तोशिबा, अविवा इंश्‍योरेंस, लुमिनस और आरबीएस बैंकिंग का प्रचार करते हैं।

गौतम गंभीर (7.3 मिलियन डॉलर यानी 51.6 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया में वापसी की जद्दोजहद में लगे गंभीर कमाई के मामले में शीर्ष क्रिकेटरों में शुमार हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभालने वाले गंभीर की सालाना कमाई 7.3 मिलियन डॉलर है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 नवंबर 2004 में टेस्‍ट पदार्पण करने वाले गंभीर की क्रिकेट से 3.9 मिलियन डॉलर (25.5 करोड़ रुपए) कमाई होती है। 11 अप्रैल 2003 को बांग्‍लादेश के खिलाफ वन-डे में डेब्‍यू करने वाले गंभीर की एंडोर्समेंट से कमाई 3.4 मिलियन डॉलर (22.2 करोड़ रुपए) होती है। गंभीर की बड़ी कमाई का जरिया है रीबॉक, रेड बुल, हीरो होंडा, एमआरएफ, बीपीएचसी, लेज और रॉयल स्‍टेग।

विराट कोहली (7.1 मिलियन डॉलर यानी 46.4 करोड़ रुपए)

टीम इंडिया के टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली तेजी से कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में चोटी पर पहुंच रहे हैं। आईपीएल में आरसीबी के कप्‍तान की क्रिकेट से 3.1 मिलियन डॉलर (20.2 करोड़ रुपए) होती है। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा के बॉयफ्रेंड एंडोर्समेंट से 4 मिलियन डॉलर (26.1 करोड़ रुपए) कमाते हैं। विराट को मेजर स्‍पॉन्‍सर में नाइक, पेप्‍सीको, टोयोटा, कार्बन मोबाइल्‍स, टीवीएस, सिंथोल और नेस्‍ले शामिल हैं।

वीरेंद्र सहवाग (6.9 मिलियन डॉलर यानी 45.1 करोड़ रुपए)

सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में पूर्व भारतीय विस्‍फोटक ओपनर का नाम पांचवे नंबर पर आता है। गेंदबाजों को अपनी आक्रामकता से डराने वाले सहवाग की सालाना कमाई 6.9 मिलियन डॉलर (45.1 करोड़ रुपए) हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1 अप्रैल 1999 को पाकिस्‍तान के खिलाफ वन-डे में तथा 6 नवंबर 2001 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट डेब्‍यू करने वाले सहवाग क्रिकेट से 2.8 मिलियन डॉलर (18.3 करोड़ रुपए) कमाते हैं। सहवाग की ब्रांड वैल्‍यू टीम से बाहर होने के बावजूद भी बनी हुई है। वे एंडोर्समेंट से 4.1 मिलियन डॉलर (26.8 करोड़ रुपए) कमाई करते हैं। सहवाग फीला, हीरो होंडा, रॉयल चैलेंज और जेके सीमेंट ब्रांड का प्रचार करके मोटी आमदनी कमाते हैं।

शेन वॉटसन (5.9 मिलियन डॉलर यानी 38.5 करोड़ रुपए)

ऑस्‍ट्रेलिया के हैंडसम हंक वॉटसन ने कई महारथियों को पछाड़कर सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची में खुद को आगे कर लिया है। एशेज सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाला यह दिग्‍गज ऑलराउंडर क्रिकेट से 2.9 मिलियन डॉलर (18.9 करोड़ रुपए) कमाई करता है। वहीं अपने गुड लुक्‍स का फायदा भी इस क्रिकेटर को भरपूर मिलता है। वो एंडोर्समेंट के बलबूते 3 मिलियन डॉलर (19.6 करोड़ रुपए) कमाते हैं। वॉटसन गन एंड मूर, एसिक्‍स और टैग ह्यूर का प्रचार करते हैं।

माइकल क्‍लार्क (4.9 मिलियन डॉलर यानी 32.07 करोड़ रुपए)

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में पुणे वॉरियर्स का प्रतिनिधित्‍व कर चुके क्‍लार्क भी कमाई करने वाले क्रिकेटरों में चमकदार सितारे है। उनकी सालाना कमाई 4.9 मिलियन डॉलर (32.07 करोड़ रुपए) है। 19 जनवरी 2003 को इंग्‍लैंड के खिलाफ वन-डे में तथा 6 अक्‍टूबर 2004 को भारत के खिलाफ टेस्‍ट पदार्पण करने वाले क्‍लार्क को क्रिकेट से 2.7 मिलियन डॉलर (17.6 करोड़ रुपए) मिलते हैं। हालांकि उनकी ब्रांड वैल्‍यू क्रिकेट से कम हैं। शॉपिंग के शौकीन क्‍लार्क को एंडोर्समेंट से 2.2 मिलियन (14.3 करोड़ रुपए) मिलते हैं। क्‍लार्क के प्रमुख स्‍पॉन्‍सर्स हैं- स्‍पार्टन स्‍पोर्ट्स, जिलेट और बांड्स।

बांग्‍लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के वन-डे कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की लगातार आलोचनाएं हो रही है।

कई खेल पंडितों का मानना है कि इससे उनकी ब्रांड वैल्‍यू पर भी असर पड़ेगा।

फोर्ब्‍स ने इस साल सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों की सूची जारी की, जिसमें धोनी शीर्ष पर ही पाए गए। यहीं नहीं उन्‍होंने फुटबॉल के सितारा खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो और फर्राटा धावक उसेन बोल्‍ट को भी पीछे छोड़ रखा है।

हमने इस मकसद से सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले क्रिकेटरों के बारे में बताना चाहा क्‍योंकि धोनी के आस-पास फिलहाल किसी के पहुंचने के आसार नहीं है। क्रिकेटर को भारत में भगवान का दर्जा दिया जाता है और शायद यही कारण है कि शीर्ष पांच कमाई करने वाले क्रिकेटरों में भारतीय खिला‍ड़ी ही दिख रहे हैं।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago