ENG | HINDI

दौलत ने भी अपना ‘सिर’ झुका लिया इन क्रिकेटरों के आगे!

ms-dhoni

सचिन तेंडुलकर (सालाना कमाई- 18.6 मिलियन डॉलर, 1.2 अरब रुपए)

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंडुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्‍व किया। सचिन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ 15 नवंबर 1989 में डेब्‍यू किया। वन-डे में भी उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ ही 18 दिसंबर को पदार्पण किया। सचिन तेंडुलकर को क्रिकेट से सालाना कमाई 2.1 मिलियन डॉलर यानी 13.7 करोड़ रुपए मिलती है। ब्रांड का प्रचार करने में उन्‍हें 16.5 मिलियन डॉलर यानी 1.07 अरब रुपए की आमदनी होती है। सचिन बड़ी कंपनियों जैसे बीएमडब्‍ल्‍यू, एडिडास, मुसाफिर डॉट कॉम, कोका-कोला, केस्‍ट्रॉल, जेपी सीमेंट, तोशिबा, अविवा इंश्‍योरेंस, लुमिनस और आरबीएस बैंकिंग का प्रचार करते हैं।

sachin-tendulkar

1 2 3 4 5 6 7