बेटा बड़े होकर क्या बनोगे? ये सवाल पुछा जाए तो अधिकतर जो जवाब मिलते है वो ये होते है.
डॉ, इंजिनियर,बैंकर,बिज़नसमैन,टीचर.
क्या कभी सुना है कि कोई कचरा साफ़ करने वाला, केकड़े पकड़ने वाला या दुर्घटना वाले क्षेत्र से खून और शरीर के भाग हटाने वाला बनना चाहता है? नहीं ना? ज़रा सोच लीजिये…
या फिर पढ़कर जान लीजिये सुनने और करने में गंदे और घिनौने लगने वाले कुछ कार्य तनख्वाह के मामले में उतने ही अच्छे होते है.
कचरा उठाने वाला
हमारे देश में भले ही इस काम को करने वाले को इज्ज़त नहीं दी जाये. विदेशों में इस काम को करने वाले को ना सिर्फ इज्ज़त की नज़रों से देखा जाता है अपितु उन्हें इस काम के अच्छे पैसे भी मिलते है.
एक साधारण सफाई कर्मचारी की सालाना कमाई करीब 50,000 डॉलर या 32 लाख रुपये होती है. अब गन्दा बदबूदार कचरा साफ़ करना कोई साधारण काम तो है नहीं, है ना?
एडल्ट एंटरटेनमेंट
पोर्न फिल्म में काम करने का सपना शायद पोर्न देखने वाला हर एक मर्द करता है. कुछ लड़कियां भी ये काम करने की इच्छा रखती है. लेकिन ज़रा सोचिये कैमरा के सामने किसी अनजान मर्द के साथ बिना सुरक्षा के तरह तरह से सेक्स करना. कितना घिनौना लगता होगा.
सीन के हिसाब से अपने शरीर को दिखाना, गन्दी और अजीब हरकतें करना. कुछ सीन में तो एक साथ 3-4 लोगों के साथ सेक्स करना. सोच कर ही अजीब लगता ह. लेकिन क्या आप जानते है पोर्न इंडस्ट्री सबसे ज्यादा लाभ वाला व्यवसाय है.
इसलिए ये मत सोचना कि लोग यहाँ सेक्स का मज़ा लूटने ये काम करते है. ये गन्दा काम करने का एक ही मकसद है इसमें मिलने वाला धन. एक औसत महिला कलाकार को अलग अलग दृश्य के हिसाब से 800 से 5000 डॉलर तक मिलते है वो भी कुछ घंटो की शूटिंग करने के लिए.
गटर इंस्पेक्टर
आप भी कहेंगे कि कमाल करते हो क्या कोई गटर का भी इंस्पेक्टर होता है. लेकिन ये बात सौ टका सच है.
विदेशों में गटर और नालों में पाइप की जांच करने वाले को गटर इंस्पेक्टर कहा जाता है. जिसका कार्य होता है अपने इलाके की सीवर लाइन और पाइप की जांच पड़ताल करना और उनमे कुछ गड़बड़ होने पर उसे ठीक करना.
इस काम में शहर भर की गंदगी, गात्र में रहने वाले जीवों,कीड़े मकोड़ों के साथ साथ गन्दी बदबू से भी दो चार होना पड़ता है. इतनी समस्या के बाद भी ये काम बहुत प्रसिद्ध है, आखिर हो भी क्यों ना एक गात्र इंस्पेक्टर हर साल करीब 60,000 डॉलर या 40 लाख रुपये कमाता है.
दुर्घटना क्षेत्र सफाई कर्मचारी
क्या आपने कभी सोचा है किसी ट्रक द्वारा दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति के बिखरे हुए शरीर, खून,मांस को सड़क से कौन साफ़ करता है? या कहीं बेहरमी से क़त्ल की गयी लाश को कौन उठता और आस पास के इलाके को साफ़ कौन करता है?
ये काम पुलिस नहीं करती इस काम को करने वाले विशेष व्यक्ति होते है. ये लोग पुलिस जांच के बाद उस जगह की सफाई करते है. बहुत ही हिम्मत वाला काम है ये.
हर रोज़ खून, बिखरे हुए शरीर के टुकड़े देखना और उन्हें साफ़ करना किसी कमज़ोर दिल वाले के बस का काम नहीं है. इसीलिए तो इस काम को करने वाला हर साल करीब 80,000 डॉलर करीब 52 लाख रुपये सालाना कमाता है.
प्रोक्टोलोगिस्ट
वैसे तो ये एक तरह के डॉक्टर होते है. अब आप कहोगे डॉक्टर के काम में क्या गन्दा और घिनौना. तो ज़रा ये भी तो सुन लीजिये प्रोक्टोलोगिस्टशरीर के किस खास हिस्से की बीमारियों का इलाज़ करते है.
प्रोक्टोलोगिस्ट का काम होता है गुदा अर्थात मॉल द्वार की बीमारियों का इलाज़ करना. अब ज़रा सोचिये दिन भर और पूरी जिंदगी अगर आपको लोगों का मलद्वार देखना पड़े और उसकी बीमारी का इलाज़ करना पड़े तो?इस तरह के डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं, इसके लिए पढ़ना भी बहुत पड़ता है और साथ ही साथ इलाज़ भी शरीर के उस हिस्से का करना होता है जहाँ सबसे ज्यादा गंदगी होती है.
वैसे ये काम है बहुत घिनौना पर इस डॉक्टरी से कमाई बहुत है. करीब 4 लाख डॉलर या कहे 2.5 करोड़ रुपये सालाना.
तो देखा आपने जितना गन्दा काम उतनी ज्यादा तनख्वाह. तो अगली बार चौंक मत जाना जब कोई कहे कि वो गटर इंस्पेक्टर या सफाई कर्मचारी बनना चाहता है.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…