प्रोक्टोलोगिस्ट
वैसे तो ये एक तरह के डॉक्टर होते है. अब आप कहोगे डॉक्टर के काम में क्या गन्दा और घिनौना. तो ज़रा ये भी तो सुन लीजिये प्रोक्टोलोगिस्टशरीर के किस खास हिस्से की बीमारियों का इलाज़ करते है.
प्रोक्टोलोगिस्ट का काम होता है गुदा अर्थात मॉल द्वार की बीमारियों का इलाज़ करना. अब ज़रा सोचिये दिन भर और पूरी जिंदगी अगर आपको लोगों का मलद्वार देखना पड़े और उसकी बीमारी का इलाज़ करना पड़े तो?इस तरह के डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं, इसके लिए पढ़ना भी बहुत पड़ता है और साथ ही साथ इलाज़ भी शरीर के उस हिस्से का करना होता है जहाँ सबसे ज्यादा गंदगी होती है.
वैसे ये काम है बहुत घिनौना पर इस डॉक्टरी से कमाई बहुत है. करीब 4 लाख डॉलर या कहे 2.5 करोड़ रुपये सालाना.
तो देखा आपने जितना गन्दा काम उतनी ज्यादा तनख्वाह. तो अगली बार चौंक मत जाना जब कोई कहे कि वो गटर इंस्पेक्टर या सफाई कर्मचारी बनना चाहता है.