गटर इंस्पेक्टर
आप भी कहेंगे कि कमाल करते हो क्या कोई गटर का भी इंस्पेक्टर होता है. लेकिन ये बात सौ टका सच है.
विदेशों में गटर और नालों में पाइप की जांच करने वाले को गटर इंस्पेक्टर कहा जाता है. जिसका कार्य होता है अपने इलाके की सीवर लाइन और पाइप की जांच पड़ताल करना और उनमे कुछ गड़बड़ होने पर उसे ठीक करना.
इस काम में शहर भर की गंदगी, गात्र में रहने वाले जीवों,कीड़े मकोड़ों के साथ साथ गन्दी बदबू से भी दो चार होना पड़ता है. इतनी समस्या के बाद भी ये काम बहुत प्रसिद्ध है, आखिर हो भी क्यों ना एक गात्र इंस्पेक्टर हर साल करीब 60,000 डॉलर या 40 लाख रुपये कमाता है.