बेटा बड़े होकर क्या बनोगे? ये सवाल पुछा जाए तो अधिकतर जो जवाब मिलते है वो ये होते है.
डॉ, इंजिनियर,बैंकर,बिज़नसमैन,टीचर.
क्या कभी सुना है कि कोई कचरा साफ़ करने वाला, केकड़े पकड़ने वाला या दुर्घटना वाले क्षेत्र से खून और शरीर के भाग हटाने वाला बनना चाहता है? नहीं ना? ज़रा सोच लीजिये…
या फिर पढ़कर जान लीजिये सुनने और करने में गंदे और घिनौने लगने वाले कुछ कार्य तनख्वाह के मामले में उतने ही अच्छे होते है.