राजनीति

बांग्लादेश इस तरह से पाकिस्तानियों को मार कर ले रहा है अत्याचारों का बदला !

पाकिस्तानियों ने बांग्लादेश के नागरिकों पर जो अत्याचार किए थे उसे वो आज तक नहीं भूल पाए हैं.

अगर बांग्लादेशियों का बस चले तो वो अपने ऊपर हुए जुल्मों सितम का बदला लेने के लिए पाकिस्तानियों का एक कए कर खात्मा कर दे.

बांग्लादेशियों में पाकिस्तानियों के प्रति नफरत किस कदर अंदर तक बैठी हुई हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश के लोग अपने मोबाइल के जरिए हर रोज लाखों पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतार रहे हैं.

दरअसल, बांग्लादेश में इनदिनों एक वीडियों गेम काफी लोकप्रिय हो रहा है. इस वर्चुअल गेम में बांग्लादेशी पाकिस्तानियों को मार रहे हैं.

जानकर हैरानी होगी कि हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन नाम के इस वीडियों को अबतक 40 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी 25 लाख डाउनलोडिंग तो बांग्लादेश के बाहर की गई है.

इस वीडियों गेम हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन बांग्लादेश में जबर्दस्त हिट होने के पीछे कारण है.

वर्ष 1971 के पहले बांग्लादेश पाकिस्तान का हिस्सा था और उसको पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था. जब पाकिस्तानी फौज ने इस क्षेत्र को जबरदस्ती अपने नियंत्रण में रखने के लिए बांग्ला लोगों पर अत्याचार किए तो वहां विद्रोह भड़क गया.

इस विद्रोह को दबाने के लिए पाकिस्तानी फौज न केवल लोगों को मौत के घाट उतारना शुरू किया बल्कि महिलाओं से भी रेप किए. इस स्थिति में भारत ने बांग्ला लोगों की मदद की और 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश के रूप में एक आजाद देश का जन्म हुआ.

यही कारण है कि यह अत्याचार और शोषण के खिलाफ जहा गुस्सा है वहीं 71 का बदला लेने के बांग्लादेशियों की देशभक्ति और गुस्सा है जो पाकिस्तानियों पर उतर रहा है.

गौरतलब है कि बांग्लादेश 1971 की लड़ाई में तीस लाख बांग्लादेशियों के मरने का दावा करता रहा है. इन मौतों का बदला लने के लिए बांग्लादेशी वीडियों गेम हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन में पाकिस्तानियों को मार रहे हैं.

इस वीडियों गेम का उदेश्य भी साफ है. जितने ज्यादा दुश्मन आप मारोगे, वह पाकिस्तानियों के मारने के समान होगा. जितने ज्यादा मारोगे, आपका स्कोर उतना ही ऊपर पहुंचेगा. जैसे-जैसे आपका खेल आगे बढ़ेगा स्क्रीन पर नंबर भी दिखते जाएंगे.

वीडियों गेम हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन में एक झोपड़ी के पीछे से 5 दुश्मन बाहर आते हैं. उनपर एक-एक कर निशाना साधने के लिए दो बांग्लादेशी स्वतंत्रता सेनानी तैयार हैं. जैसे ही गेम में उन्हें मारा जाता है, आपको 5 अंक मिल जाते हैं.

गेम में आपको एक ग्रेनेड के बारे में भी बताया जाता है, अगर आप इसे पकड़ पाते हैं, तो दुश्मनों को ज्यादा नुकसान पहुंचाने की क्षमता आपके पास आ जाती है.

बताया जाता है कि इस गेम हीरोज ऑफ 71 रिटैलिएशन की थीम बांग्लादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. गेम बनाने से पहले ढाका में नैशनल लिबरेशन वॉर म्यूजियम का दौरा किया गया था और गेम की स्टोरीलाइन में इसे डाला गया था.

1971 के युद्ध में शामिल लोगों की बातों के आधार पर इस गेम को तैयार किया गया है

Vivek Tyagi

Share
Published by
Vivek Tyagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago