यात्रा और खान-पान

धरती के नीचे की इन 8 जगहों के देखकर कहेंगे यही है स्वर्ग

धरती का स्वर्ग – स्वर्ग के सपने हर कोई देखता है, मगर असल में स्वर्ग है कैसा किसी को पता नहीं.

वो है भी या नहीं कौन जाता है. आसमान के स्वर्ग का तो पता नहीं, लेकिन हां, धरती के नीचे स्वर्ग ज़रूरी है. जी नहीं, हम मज़ाक नहीं कर रहें, जब धरती के नीचे मौजूद इन खूबसूरत जगहों को देख लेंगे तो आप भी मान जाएंगे कि वाकई स्वर्ग यही है.

धरती का स्वर्ग –

१ – हैंग सोन डूंग की गुफा, वियतनाम

सोन डूंग दुनिया में अब तक खोजी गई सबसे बड़ी गुफा है. वियतनाम के एक चर्चित राष्ट्रीय उद्यान में स्थित यह गुफा अनुमानतः 20 से 50 लाख साल पुरानी हैं. प्रकृति के किसी अद्भुत अजूबे की तरह नजर आने वाली यह गुफा करीब 5 किलोमीटर लम्बी, 200 मीटर ऊंची और 150 मीटर चौड़ी है.

२ – प्यूर्टो प्रिंसेसा की भूमिगत नदी – फिलीपींस

यह दुनिया की सबसे लम्बी भूमिगत नदी है, जिसकी सैर के लिए आप नौका का सहारा ले सकते हैं. साल 2012 में दुनिया के सात नए अजूबों में शामिल की गई यह भूमिगत नदी फिलीपींस के पलावन द्वीप पर स्थित है.

३ – ओज़ार्क्स कवर्न्स गुफा – अमेरिका

अमेरिका के मिसौरी प्रांत में स्थित इस गुफा को 1880 के दशक में खोजा गया था. यह गुफा एंजेल शॉवर्स के नाम से मशहूर फुहारों के लिए प्रसिद्ध है. इस गुफा की छत से पानी की कई धाराएं केल्साइट के बने बाथटब जैसी आकृति में गिरती हुई दिखती हैं. इस मनमोहक नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है मानो आप स्वर्ग के गुसलखाने में आ गए हों, जहां यह खूबसूरत बाथटब आपका इंतज़ार कर रहा है.

४ – सलीना तुरडा – रोमानिया

रोमानिया के ट्रान्सिलवानिया के करीब स्थित नमक की यह खदान साल 1992 में आम पर्यटकों के खोली गई थी. तब से लेकर अब तक करीब 20 लाख पर्यटक अपनी आंखों से इस खूबसूरत खदान को निहार चुके हैं.

५ – रीड फ्लूट गुफा – चीन

अलग-अलग रंगों की रोशनी से सजी लाइमस्टोन की यह गुफा करीब 180 मिलियन साल पुरानी है. इस गुफा को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक जापानी सैनिक के द्वारा खोजा गया था.

६ – स्प्रिंग्ब्रुक पार्क स्थित नेचुरल ब्रिज – ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड क्षेत्र में ब्रिस्बेन से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस खूबसूरत झरने की धार गुफा की ऊपरी सतह को काटती हुई अपना रास्ता बनाती है. इस पूरी प्रक्रिया से गुफा की छत किसी पुल के आकार में ढलने की वजह से काफी खूबसूरत नजर आती है.

७ – वाइटोमो ग्लोवॉर्म गुफा – न्यूज़ीलैण्ड

ग्लोवॉर्म के नाम से पहचानी जाने वाली यह ख़ास फंगस केवल न्यूज़ीलैण्ड में ही पाई जाती है. ग्लोवॉर्म की मौजूदगी के चलते इस गुफा में हमेशा एक खूबसूरत चमक फैली रहती है.

८ – पोको एंकांटडो – ब्राज़ील

ब्राज़ील की इस खूबसूरत गुफा की जानकारी अधिक लोगों को नहीं है, जिस वजह से इसकी गिनती प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में नहीं की जाती, लेकिन इसके बावजूद, जो लोग खूबसूरत नजारों के बीच सुकून के दो पल बिताना चाहते हैं, वे इस गुफा में आपको नजर आ ही जाएंगे. गुफा में मौजूद नीली झील की खूबसूरती किसी भी व्यक्ति के दिल में जगह बनाने की काबिलियत रखती है. खासतौर पर सूर्योदय के समय इस झील की खूबसूरती देखते ही बनती है.

ये है धरती का स्वर्ग – तो आपको अगर वाकई में जन्नत की सैर करनी है तो जीते जी इन जगहों की सैर कर आईए.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago