आपने अक्सर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि शराब की लत बहुत बुरी होती है और इसे पीना सेहत के लिए काफी नुकसानदेह होता है.
शराब तभी किसी को नुकसान पहुंचाती है जब कोई शराब का आदी हो जाता है और उसका सेवन अत्यधिक मात्रा किया जाता है. लेकिन अगर आप संतुलित मात्रा में शराब पीने के शौकीन हैं तो फिर अपनी सेहत को लेकर आपको घबराने की कतई ज़रूरत नहीं.
क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं 5 सेहतमंद शराब के बारे में, जिन्हें पीने से कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि ये सेहत के नज़रिये से काफी फायदेमंद होते हैं.
सेहतमंद शराब –
1- वोदका सोडा (Vodka Soda)
वोदका हमेशा से ही रुस के लोगों की पसंदीदा शराब रही है. वोदका सोडा आज दुनियाभर की पार्टियों में परोसीजाने वाली पसंदीदा शराब बन गई है.
वोदका में विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है. स्वास्थ्य के लिहाज से वोदका काफी फायदेमंद शराब मानी जाती है.