हैडफोन जैक – छोटा इंसान हो या बड़ा हर कोई चाहता है की उसके हाथ में एक स्मार्ट फोन हो,लेकिन मार्केट में आए दिन कई फोन आते रहते है,जिसकी वजह से कौनसा फोन ले,ये सवाल पैदा हो जाता है ।
अब करें तो क्या करें,बस हम अपने बजट को ध्यान में रख एक स्मार्टफोन खरीद लेते है। अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं या खरीद चुके है तो हमारी ये खबर आपके फायदे की है।जी हां आज हम आपको स्मार्टफोन और फोन के हैडफोन जैक के बारे में बताएंगे और उसके फायदें भी समझाएंगे।
आपने कभी नहीं सोचा होगा की आप फोन के हैडफोन से App Open करने से लेकर वॉल्यूम बढ़ाने जैसे कई काम कर सकते हैं ।यहां हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं,जिसकी मदद से आप फोन के हैडफोन से 15 से ज्यादा काम कर सकेंगे । इसके लिए आपको Google Play Store से एक App डाउनलोड करना पडेगा । जिसका नाम है Macrodroid ये App बिल्कुल Free है । इस App का साइज 12 Mb है। Macrodroid App Android 4.2 या इसके ऊपर के वर्जन पर काम करता है। इसे Play Store पर 4.5 की रेटिंग दी गई है ।
तो चलिए ज्यादा टाइम वेस्ट नहीं करते है और जान लेते है कि फोन के हैडफोन जैक से होने वाले फायदे।
स्टेप नंबर 1
App को इन्स्टॉल करते ही ये आपको अलग-अलग इंस्ट्रक्शन देगा उन्हें आपको Next –Next करते जाना है ।
स्टेप नंबर 2
अब App का इंटरफेज ओपन होगा जिसमें सबसे पहले आपको ऊपर दिखाई दे रहे Macrodroid के ऑप्शन को ऑन कर लेना है और फिर Add Marcos पर टैप करना है।
स्टेप नंबर 3
अब ओपन हुए नए पेज में Connectivity के ऑप्शन पर टैप करें ।यहां Headphone insert/remove पर टैप करें ।
स्टेप नंबर 4
अब आपको Headphones Inserted को सिलेक्ट कर लेना है। अब आपको Any को सिलेक्ट करना है ।
स्टेप नंबर 5
अब Back आकर Action पर क्लिक कर देना है। मतलब कि जब आप इयरफोन लगाएंगे तब
Action क्या होना चाहिए ?ये डिसाइड करना है । यहां आपको कई सारे ऑप्शन जैसेApp , कैमरा फोटो मिलेंगे आप अपनी मर्जी से जो चाहे वो सिलेक्ट कर सकते हैं ।जब आप इयरफोन लगाएंगे तो वही एक्शन होगा ।
स्टेप नंबर 6
अगर Launch App को सिलेक्ट किया है तो आपको सामने Apps की लिस्ट ओपन हो जाएगी। आपने जो भी App सिलेक्ट करना चाहे कर सकते है । उसके बाद हेडफोन लगाते ही वो App ओपन हो जाएगा ।
स्टेप नंबर 7
अब ओपन हुए विंडो में दोनों ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और राइट के मार्क पर टैप कर देना है । अब आपको एक नाम डालना होगा,वहां कोई भी नाम डाल दें। अब सेटिंग पूरी हो गई है। जब भी हेडफोन लगाएं आपने जो App सिलेक्ट किया है वो ओपन ही रहेगा । ऐसे ही ढेर सारे काम आप कर सकते हैं ।
है ना ये सारा का सारा हैडफोन जैक का कमाल का यूज आपके काम का, अगर आप अपने फोन को स्मार्ट के साथ और स्मार्ट बनाना चाहते है तो इसे एक बार जरुर ट्राय करें । और इसका लाभ उठाएं।