भारत

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज – भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को लेकर मशहूर हैं।

इस लिस्‍ट में भारत के कुछ प्रसिद्ध कॉलेजों के नाम भी शुमार हैं। इन कॉलेजों को भारत के भूतिया कॉलेज कहा जाता है।

तो चलिए जानते हैं कि भारत के वे कौन-से हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो अपनी पढ़ाई से ज्‍यादा भूतहा किस्‍सों के लिए मशहूर हैं।

भारत के भूतिया कॉलेज

1 – एनआईटी, हमीरपुर

कहते हैं कि इस कॉलेज के कैलाश हॉस्‍टल के सी ब्‍लॉक में एक भूतिया कमरा है। यहां पर एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। इस हॉस्‍टल में रहने वाले स्‍टूडेंट्स का कहना है कि इस कमरे में आते ही अपने आप ब्‍लूटूथ कनेक्‍शन ‘ब्‍यॉव हू डाइड’ शो करता है। वहीं कमरे से बाहर निकलते ही ये कनेक्‍शन भी गायब हो जाता है।

2 – आईआईटी, रुड़की

ये कॉलेज देश का काफी प्रसिद्ध और नामचीन शिक्षण संस्‍थान है। इस कॉलेज में भी डिप्रेशन की वजह से एक छात्र ने सुसाइड कर लिया था। कहा जाता है कि अब उसकी आत्‍मा इस कॉलेज में भटकती रहती है।

3 – सेंट बीड कॉलेज, शिमला

यहां पढ़ने वाले स्‍टूडेंट्स का कहना है कि कॉलेज परिसर में अपने आप ही सीटियों की आवाज़ गूंजती है और ऐसा लगता है कि डाईनिंग हॉल से कोई आ रहा हो।

4 – राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, राउरकेला

यह शिक्षण संस्‍थान श्‍मशान घाट पर बना हुआ है। कॉलेज के क्रिकेट मैदान में छात्रों ने कई बार हड्डियां मिलने की बात कही है। साथ ही छात्रों का कहना है कि यहां पर बर्तन अपने आप ही गिर जाते हैं।

5 – पुणे विश्‍वविद्यालय

कहते हैं कि भारत के इस कॉलेज का एनवायरमेंट बहुत अच्‍छा है लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि ये कॉलेज भूतिया है। माना जाता है कि 1886 में एक ऑस्‍ट्रेलियाई महिला की इसी कॉलेज में हैजा से मौत हो गई थी। अब उस महिला की आत्‍मा यहां भटकती रहती है।

6 – क्रिश्चियन कॉलेज, मद्रास

ये कॉलेज भारत के सबसे भूतिया कॉलेजों में से एक है। स्‍टूडेंट्स को आज भी इस कॉलेज के कैमिस्‍ट्री लैब में भूतिया आवाज़ें सुनाई देती हैं। आवाज़ों से ऐसा लगता है कि कोई लेक्‍चर दे रहा है वो भी प्‍यार के विषय पर।

7 – खैरताबाद साइंस कॉलेज, हैदराबाद

इस कॉलेज की इमारत काफी डरावनी है। कहा जाता है कि इस कॉलेज में कई लोगों की रहस्‍यमयी तरीके से मौत हो चुकी है। कभी-कभी तो शव भी सही हालत में नहीं मिल पाए हैं। यहां पर पढ़ने वाले छात्रों ने कई बार आत्‍माओं और कंकालों को यहां घूमते हुए देखा है। यहां का गार्ड भी रहस्‍यमयी तरीके से मर गया था।

8 – वूमेंस कॉलेज, कोलकाता

कहा जाता है कि इस कॉलेज में पहले सर वॉरेन हॉस्टिंग रहा करते थे और आज भी उन्‍होंनें इस जगह को छोड़ा नहीं है। छात्रों को आज भी उनकी उपस्थिति महसूस होती है। छात्रों का कहना है कि अपने ऊपर लगे रिश्‍वतखोरी के आरोप के लिए वह आज भी दस्‍तावेजों की तलाश करते रहते हैं।

ये है ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज – आप भी भारत के इन कॉलेजों में पढ़ते हैं या पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो ऐसी भूतिया चीज़ों का सामना करने के लिए तैयार हो जाइए।

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago