4 – श्री शिखर जी (पारसनाथ)
झारखंड के गिरिडीह जिले के छोटा नागपुर पठार पर स्थित है श्री शिखरजी जिसे पारसनाथ के नाम से भी जाना जाता है. ये तीर्थ स्थल विश्व का सबसे महत्वपूर्ण जैन तीर्थ स्थल है. 1,350 मीटर ऊंचा ये जगह झारखंड के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित है. इस यात्रा को पूरी करने के लिए चढ़ाई और उतराई की लगभग 18 मील की बेहद दुर्गम दूरी तय करनी पड़ती है.