2 – अमरनाथ यात्रा
काफी दुर्गम तीर्थस्थल यात्रा है. ये श्रीनगर के उत्तर-पूर्व में 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. समुंद्र तल से इसकी ऊंचाई 13600 फुट है. यहां का तापमान अक्सर 0 चला जाता है. कहीं भी बारिश और भूस्खलन कभी भी हो सकते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से ये जगह बहुत हीं संदिग्ध और संवेदनशील है. इसलिए यहां जाने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है. कमजोर और बीमार व्यक्ति अक्सर इस यात्रा से वापस कर दिए जाते हैं.