ENG | HINDI

हैप्पी बर्थ डे विराट कोहली: इतने दिलचस्‍प है विराट कोहली!

Virat-Kohli-featured

ये चीकू तो बड़ा स्‍वादिष्‍ट है

विराट कोहली का निक नेम चीकू है। उनका यह नाम कैसे पड़ा यह बहुत रोचक कहानी है। दरअसल, विराट अंडर-17 का मैच खेलने गए थे। अभ्‍यास करते समय उन्‍होंने टोपी उतारी तो हाथ में 6-7 बाल टूटकर बाहर आ गए। विराट को एक दोस्‍त ने सुझाव दिया कि बाल छोटे कराकर सिर पर तेल की मालिश करने से बाल बढ़ जाएंगे। विराट ने दोस्‍त की बात मानली और जाकर बाल कटा लिए। असल में उस समय विराट बहुत मोटे थे और उनका चेहरा भरा हुआ था। विराट जब अगले दिन मैदान में प्रैक्टिस करने पहुंचे तो कोच ने उन्‍हें चंपक कॉमिक का किरदार ‘चीकू’ कहकर पुकारा। इसके बाद से कोहली का निक नेम चीकू पड़ गया। खुद कोहली भी बतातें हैं कि टीम इंडिया का अगर कोई साथी उन्‍हें विराट बुला ले तो उन्‍हें समझ भी नहीं आता क्‍योंकि चीकू सुनने के वो आदि हो चुके हैं।

chiku-virat

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11