शतकों के बेताज बादशाह हैं विराट
वन-डे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक आठ क्रिकेटरों ने ही 20 वन-डे शतक लगाए हैं। इन आठ क्रिकेट खिलाडि़यों में विराट कोहली का नाम भी शामिल है। शतकों के इस आंकड़े के बारे में बात करते हुए आपको एक बात यह भी बतानी आवश्यक हो जाती है कि इनमें से अधिकतर खिलाड़ी या तो संन्यास ले चुके हैं या संन्यास लेने के मुहाने पर खड़े हैं। इस समय तक विराट कोहली 23 शतक जमा चुके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है। विराट ने 27वें जन्मदिन तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 34 शतक जमाए है। 27वें जन्मदिन से पहले उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंडुलकर (44) ने ही बनाए थे। वैसे वन-डे क्रिकेट में सबसे जल्दी 23 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी विराट के नाम हैं।