“पोस्टर के जंगल में, ग्लैमर के दलदल में रोशनी की हलचल में,
गॉंसिप में स्केंडल में हर दिल में बसती हूं मैं हीरोईन हूं”
फ़िल्म हीरोईन का ये गीत करीना कपूर की लाईफ पर एकदम फ़िट बैठता है वो सही मायनों में बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस है जो हर अखबार की हेडलाईन और टीवी की गॉसिप का हिस्सा रही है. हाईप्रोफाईल फ़िल्मी फैमली से ताल्लुक रखने वाले बेबो की जिंदगी किसी फ़िल्मी कहानी सी लगती है.
आईए उनके 34 वें जन्मदिन पर करते है उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.
1. करीना कपूर अपने मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुई थी. रणधीर कपूर और बबीता जैसे स्टार की बेटी होने के बावजूद उन्हें भी फ़िल्मी दुनिया में धाक जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. फ़िल्म रिफ्यूज़ी में वो एकदम सीधी सादी लड़की के रोल में नज़र आई. ये फ़िल्म फ्लॉप रही. इसके बावजूद उनके परफार्मेंस को काफी सराहा गया. उन्हे फ़िल्मफेयर सहित कई नामी डेब्यू अवार्ड्स मिले.
2. फ़िल्म रिफ्यूजी में करीना काफी गोलमटोल नजर आई. उस वक्त छरहरी मॉडल्स का दौर शुरु हो चुका था. ऐसे में करीना अपना वजन घटाया और फ़िल्म मुझे कुछ कहना है में वो बबली गर्ल के रोल में नजर आई. फ़िल्म कभी खुशी कभी कभी गम में वो स्टाईलिश कॉलेज स्टूडेंट के रोल में दिखी.
3. करीना कपूर ने कई साहसिक फ़ैसले भी अपने करियर के दौरान लिए है. उन्होंने हीरो हीरोइन के मेहनताने में अंतर को लेकर भी सवाल उठाया था. उन्होने जहां ज्यादा मेहनताने को लेकर कल होना हो ना हो जैसी बिग बैनर की फ़िल्म ठुकराई है तो वहीं चमेली और देव जैसी सार्थक फ़िल्में कम मेहनताना लेकर भी की है.
4. फ़िल्म जब वी मेट करीना के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फ़िल्म में उन्होने बड़बोली गीत का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म को देखकर करीना की मां बबीता काफी भावुक हो गई थी. उन्होंने करीना से कहा था कि उन्हे अपने करियर के दौरान इतना बेहतरीन रोल करने को क्यों नहीं मिला.
5. करीना कपूर ने चमेली और हीरोइन जैसी महिलाप्रधान फ़िल्मों में भी काम किया है.
6. करीना ने थ्री इडियट्स, बजरंगी भाईजान, गोलमाल रिटर्नस और सिंघम जैसी फ़िल्मों में अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरी है जबकी इन फ़िल्मों में हीरोइन के लिए कुछ खास स्कोप नहीं था.
7. करीना ने अपने करियर में रामलीला और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी हिट और क्वीन जैसी नेशनल अवार्ड विनिंग फ़िल्म भी ठुकराई है. हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म दिल धड़कने दो भी उन्हे ऑफर की गई थी. हालांकी पछताना करीना की आदत नहीं है. ऐसे में वो इन फ़िल्म को लेकर बिल्कुल भी खेद नहीं करती है.
8. करीना कपूर शाहिद कपूर को डेट कर चुकी है लेकिन ये रिश्ता शादी के अंजाम तक नहीं पहुंच पाया. फ़िल्म टशन की शूटिंग के दौरान करीना को सैफ़ ने प्रपोज किया. कुछ साल लिव इन रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी कर ली.
शादी के बाद भी करीना की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
तलाश और बजरंगी भाईजान जैसी फ़िल्में करीना की शादी के बाद ही रिलीज हुई है. उम्मीद है कि करीना की सफलता का सफर यूं ही चलता रहेगा.
करीना को उनके 35 वें जन्मदिन पर यंगीस्तान की तरफ से बहुत-बहुत बधाई.
भारत के कमांडो फोर्सेज - आम सैनिकों से अलग कमांडोज को स्पेशल मिशन्स के लिए…
शेयर बाज़ार में इन्वेस्टमेंट - विश्वास करना मुश्किल है कि 50 रूपए इनवेस्ट करके आप…
सैकड़ों वर्षों पहले लिखी गई महाभारत की कहानियों को हर युग में अनेकों लोग अनेकों…
परफेक्ट कपल - कौन नहीं चाहता कि उसका अपने प्रेमी या प्रेमिका के साथ रिश्ता…
कोई भी व्यक्ति किसी नशे का आदी कैसे जाता है. अधिकांश लोग नशे को अपनी…
जांघों की चर्बी - शरीर के किसी भी हिस्से का फैट कम करना है जरूरी…