Categories: बॉलीवुड

31 बरस के हुए आयुष्मान खुराना

बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना ने अपनी उम्र के 31 बसंत पूरे लिए है.

नॉन फ़िल्मी बैग्राउंड और एक सिंपल से लुक के साथ उन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में सक्सेस पा ली है.

1.   आयुष्मान एक मल्टीटेलेंटेड एक्टर है वो एक्टिंग लाईन में आने से पहले एक वीजे और रेडियो जॉकी के तौर पर भी काम कर चुके है.

2.   आयुष्मान खुराना एक्टर के साथ एक बेहतर सिंगर भी है. वो पानी दा रंग और साडी गली आजा जैसे हिट गीत भी गा चुके है.

3.   एक्टिंग सिंगिग के अलावा लेखन में भी वो अपना हाथ आजमा चुके है. ये हिन्दी भाषा में अपना ब्लॉग लिखते है. कविता लेखन में भी इनकी खास दिलचस्पी है.

4.   इनकी शादी इनकी बचपन की दोस्त ताहिरा के साथ हुई है इनके दो बच्चे भी है.

5.   आयुष्मान के पिता जाने माने एस्ट्रोलोजर है.

6.   आयुष्मान ने विकी डोनर नाम की फ़िल्म से डेब्यू किया था. ये फ़िल्म सुपरहिट रही और वो अपनी पहली ही फ़िल्म से  ये स्टेबलिश हो गए.

 

7.   आय़ुष्मान गुस्ताखियां और नौटंकी साला जैसी फ़िल्मों में भी बेहतरीन कॉमेडी कर चुके है.

8.   आयुष्मान खुराना हवाईजादा और दम लगा के हईशा में जैसी फ़िल्मों में अपनी बेस्ट परफार्मेंस दे चुके है.

9.   आयुष्मान खुराना फ़िल्म विकी डोनर की तरह असल जिंदगी में भी स्पर्म डोनेट कर चुके है.बकौल आयुष्मान साल 2004 में उन्होने ये काम किया था.

आयुष्मान कमर्शियल फ़िल्मों के दौर में भी कुछ हटकर करने में यकीन रखते है.

रणबीर, रणवीर सिंह, और बॉलीवुड के तीन खान, शाहरुख, सलमान और आमिर के बीच उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago