एन्जिलना जोली जिनके नाम को सुनकर ही एक परी जैसी सूरत ज़ेहन में आती है, लाखों- करोड़ों दिलों की धड़कन.
उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही है वो न सिर्फ एक बेहद खूबसूरत अदाकारा है बल्कि एक खूबसूरत इंसान भी है.
आज उनके जन्म दिन पर जानते है एंजलिना के बारे में कुछ बातें…
1. ऐसी थी बचपन में एंजलिना एक्टिंग उनके खून में ही थी , पांच साल की उम्र में पहली बार फेस किया था कैमरा अपने पिता के साथ
2. आसमान से उतरी पारी जैसी एन्जिलिना का बचपन में मज़ाक उड़ाया जाता था क्योंकि वो दुबली थी और ब्रेसेस लगाती थी.
3. जोली के फिल्म करियर में बड़ा बदलाव आया फिल्म “जिया” के बाद, इसमें उन्होंने सुपर मॉडल जिया का टाइटल किरदार निभाया जो अपने ड्रग एडिक्शन और एड्स की चपेट में आकर कम उम्र में ही मौत के आगोश में चली जाती है.
4. 1999 में Girl, Interrupted में एक सोशिओपथ मेंटल पेशेंट का किरदार निभाया जिसके लिए उन्हें बेस्ट सुपोर्टिंग एक्टर के ऑस्कर से नवाज़ा गया , इस फिल्म के लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब भी मिला. ये उनके करियर का तीसरा गोल्डन ग्लोब था.
5. लारा क्रॉफ्ट के बाद जोली एक प्रतिष्ठित सितारा बन गयी थी, इस फिल्म से दुनिया भर में उनकी पहचान बनी.
6. mr and mrs smith के शूट के दौरान वो ब्रैड पिट के करीब आई और फिर शुरुआत हुयी एक सपनों सी प्रेम कहानी की.
7. समय के साथ साथ जोली ने सोशल वर्क भी करना शुरू किया , दुनिया के कोने कोने से आपदा ग्रसित क्षेत्रों से उन्होंने अपने पार्टनर ब्रैड पिट के साथ तीन बच्चों को गोद लिया.
8. साल्ट , वांटेड , कुंग फु पांडा जैसी फिल्मों की सफलता ने एक बार फिर जोली का सिक्का जमा दिया , इस समय वो दुनिया की सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री है.
9. पिछले साल जोली डिस्नी की फिल्म maleficent में दिखाई दी, इस फिल्म ने 757 मिलियन डॉलर का बिजनस किया.
10. पिछले ही साल जोली ने unbroken का निर्देशन किया, जिसे पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा .
एन्जिलिना जोली के 40वें जन्मदिन पर बहुत बहुत बधाइयाँ
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…