इस मंदिर में स्थापित हनुमान की मूर्ति बहुत ही पुरानी और अनोखी है. यह मूर्ति दक्षिणमुखी है और इस मूर्ति में पाताल का दृश्य दिखाया गया है. हनुमान के कंधो पर राम और लक्ष्मण और हनुमान के पैरो में अहिरावण है.
ये भी माना जाता है कि यही वो स्थान है जहाँ अहिरावण ने राम और लक्ष्मण का अपहरण किया था.
देखा आपने एक और जहाँ बहुत से हनुमान मंदिरों में स्त्रियों को मूर्ति के सामने नहीं आने दिया जाता या फिर मूर्ति को छूने की भी पाबन्दी होती है वहीँ दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के गिरिजाबंध हनुमान मंदिर में बजरंगबली की पूजा ही स्त्री रूप में होती है.
http://1.bp.blogspot.com/-VN9XATzSFyc/Til_6yRCW3I/AAAAAAAABnU/QvrNVS6DjxM/s1600/Sati%2BMandir%2Boverlooking%2Bthe%2Btank%252C%2BMahamaya%2Btemple%2Bcomplex%252C%2BR.JPG