क्या है स्त्री रूप में हनुमान की पूजा का रहस्य
इस मंदिर का इतिहास बहुत पुराना है. कहा जाता है कि हजारों साल पहले इस क्षेत्र में पृथ्वी देवजू नाम के राजा राज्य किया करते थे.
राजा को एक बहुत जटिल रोग था. इस रोग के कारण वो ना तो अपना राज काज ठीक से संभल पाते थे और ना ही अन्य कोई कार्य कर पाते थे.
दिन रात को अपने शरीर की चिंता में रहते थे. एक दिन ऐसे ही सोचते सोचते उनकी आँख लग गयी. स्वप्न में उन्हें हनुमानजी दिखाई दिए.
लेकिन जो हनुमान उन्हें दिखाई दिए वैसे रूप के बारे में ना उन्होंने कभी सुना था ना कहीं देखा था. हनुमान ने स्त्री रूप में उन्हें स्वप्न में दर्शन दिए थे.