Categories: विशेष

सफेदपोश हैंडसम- मिलिए भारत के खूबसूरत पॉलीटिशियन्स से

जब भी खूबसूरत पुरुषों की बात होती है तो जहन में मॉडल्स या फिल्म स्टार का चेहरा समाने आ जाता है.

बात जब पॉलीटिक्स की हो तो लुक्स के बजाए डिप्लोमेसी और वाकपटूता को तवज्जोह दी जाती है. लेकिन कुछ पॉलीटिशियन ऐसे भी है जो खूबसूरती के मामले में किसी मॉडल या एक्टर या एक्टर से कम नहीं है.

चलिए आज हम बात करते है भारत के खूबसूरत पॉलीटिशियन्स के बारे में…

1. कलिकेश नारायन सिंह देव-

ये उड़ीसा से ताल्लुक रखते है. ये बिजू जनता दल के लीडर है. इनके पिता अंगद सिंह देव उड़ीसा के मुख्यमंत्री रह चुके है.

2. ओमर अब्दुला-

ये जम्मू और कश्मीर के सबसे यंग पॉलिटिशियन में से एक है. ये जीक्यू मैग्जीन के कवर पर आ चुके है.17 साल की शादी के बाद ये अपनी पत्नी से अलग हो चुके है.

3. राहुल गांधी-

गांधी फ़ैमली के चिराग राहुल गांधी कांग्रेस के मौजूदा वाईस प्रेसिडेंट है. बीच बीच में राहुल की विदेशी गर्लफ्रेंड के किस्से सुनने को मिल चुके थे लेकिन 40 की उम्र पार कर चुके राहुल का फिलहाल शादी का कोई मूड नहीं दिख रहा ऐसे में अगर उनको मोस्ट एलिजिबल बैचलर का खिताब दिया जाता है तो गलत नहीं होगा.

4. ज्योतिरादित्य माधवराव  सिंधिया- ये ऐसे मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है जो राजघराने से भी संबंध रखते है. ग्वालियर के खूबसूरत महाराजा के तौर पर मशहूर है.

 

5. शशी थरुर-

शशी थरूर भारत सरकार में मन्त्री और केरल से लोक सभा के सदस्य थे. इससे पहले वो संयुक्त राष्ट्र के उप महासचिव रह चुके है. वो एक नोवेलिस्ट रह चुके है. शशी थरुर की तीन शादियां हो चुकी है. उसमें सबसे ज्यादा सुर्खियां उनकी स्वर्गीय सुनंदा पुष्कर से शादी ने बटोरी. ढलती उम्र और विवाहित होने के बावजूद भी वो महिलाओं में काफी लोकप्रिय थे. कभी कभी उनकी खूबसूरती उनकी एट्रेक्टिव पर्सनेलिटी उनके लिए मुसीबत भी बन जाती थी अब उनकी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट से नजदीकी की अफवाहों को ही ले लिजिए जिसकी वजह से उनके सुनंदा पुष्कर के साथ संबंधों में भी खटास आ गई थी. वो इस उम्र में भी महिलाओं के फेवरेट बने हुए है.

6. सचिन पायलट- ये स्वर्गिय राजेश पायलट के सुपुत्र है. इन्हे सिर्फ 26 साल की उम्र में एमपी बनने का क्रेडिट दिया जाता है.इनकी शादी उमर अब्दुला की बहन से हुई है.

7. नवीन जिंदल- नवीन जिंदल एक पॉलिटिशियन होने के साथ-साथ मशहूर जिंदल स्टेनलेस स्टील और पावर के चेयरमेन भी है. इन्हे ब्यूटी के साथ ब्रेन का काम्बीनेशन कहा जा सकता है. इनका फेस भी काफी स्माईलिंग है.

8. चिराग पासवान- ये मशहूर पॉलिटिशियन रामविलास पासवान के सुपुत्र है. ये भी काफी कम उम्र में पॉलिटिशियन बन गए. अपने गुड लुक्स की वजह से इन्हे बॉलीवुड में भी एंट्री मिल चुकी है.ये कंगना रनौत के साथ फ़िल्म मिले ना मिले हम में नजर आ चुके है.

ये थे वो पॉलिटिशियन जो कि सिंपल पॉलिटिशियन वाले लुक के साथ भी बेहद आकर्षक लगते है साथ ही अपनी बेहतरीन स्पीकिंग एबिलिटी से भी जनता का दिल जीत चुके है.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago