फैशन

सजना है मुझे सजना के लिए – ये हेयर स्टाइल जिसे देखकर सबको आपसे प्यार हो जायेगा !

एक आकर्षक हेयर स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाता है.

कोई भी हेयर स्टाइल चुनने से पहले इस बात को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है कि आपके चेहरे पर किस तरह का हेयर स्टाइल सुट करेगा. क्योंकि चेहरे के मुताबिक चुना गया हेयर स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी को दमदार लुक दे सकता है.

चाहे ऑफिस जानेवाली महिलाएं हो या फिर कॉलेज जानेवाली छात्राएं. सभी चाहती हैं कि उनका हेयर स्टाइल ऐसा हो जो उन्हे खास होने का अहसास दिलाए.

आपके चेहरे पर किस तरह का हेयर स्टाइल सूट करेगा इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकती है. और हम भी आपको बताने जा रहे हैं चेहरे के मुताबिक कुछ हेयर स्टाइल. जिन्हे आप कैरी कर सकती हैं.

1 – लम्बा चेहरा

अगर आपका फेस कट लंबा है तो ऐसा हेयर स्टाइल चुनें जिसमें चेहरे पर कम से कम बाल आए. लंबे चेहरे वाली लड़कियों पर छोटे और मीडियम लंबाई वाले बाल ज्‍यादा अच्छे हैं. अगर आपके चेहरे का आकार लंबा और बाल घुंघराले हैं तो हेयर स्‍टाइल का चुनाव सोच समझकर करें.

2 – गोल चेहरा

अगर आपके चेहरे का आकार गोल है और आप लंबी भी है तो आप पर स्पाइक कट जमेगा. इससे आपकी पर्सनैलिटी में निखार आएगा और आप औरों से अलग भी लगेंगी. गोल चेहरे पर बालों को कर्ली लुक देने से परहेज करें.

– अंडाकार चेहरा 

ओवल शेप यानि अंडाकार चेहरे पर लगभग सभी तरह के हेयर स्टाइल सूट करते हैं. अपने चेहरे के लिए आप छोटे बालों का चुनाव भी कर सकती हैं. अगर आप लंबे बालों को पसंद करती हैं तो ये भी आप पर सूट करेंगे. आपके बाल घुंघराले और पतले हैं तो ऐसे में ब्‍लंट कटिंग नहीं कराना चाहिए.

– चौकोर चेहरा

चौकोर फेस होने पर आप छोटे या मीडियम बालों वाली हेयर स्टाइल का चुनाव आराम से कर सकती हैं. आप स्पाइक कट करा सकती हैं. यह चेहरे पर अच्‍छी लगेगी और इससे आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा.

5 – कलर 

कुछ महिलाओं और लड़कियों को बालों में कलर कराना अच्‍छा लगता है. यदि आप भी कलर्ड हेयर की शौकीन हैं तो अपनी पसंद के हिसाब से रंग करा सकती हैं कलर कराते समय ध्‍यान रखें कि परमानेंट कलर न कराएं.

6 – बालों की कटिंग

बालों की कटिंग से भी आप नया लुक पा सकती हैं. बाल लंबे होने पर आप बालों में लेयर्स करवाकर या फिर स्टेप कट कराकर नया लुक दे सकती हैं.

7 – लेजर कट

आप मल्टी मिलेनियम विद लेजर कट करवाकर भी खुद को पहले से ज्‍यादा आकर्षक बना सकती हैं. ये कट छोटे फेस पर बहुत ही खिलता है.

8 – मल्टी मैजिक कट

मल्टी मैजिक कट में आप कई तरह के लुक पा सकती हैं. इस कट में साइड लेयर्स बनवा सकती हैं.

9 – छोटे बाल

छोटे बाल रखने के शौकीन लोगों के लिए भी कई हेयर स्‍टाइल हैं. छोटे बाल होने पर आप बेवी बॉब, सदाबहार बॉब, क्रॉप और कर्ल बॉब आदि को ट्राई कर सकती हैं. ये हेयर स्टाइल्स आपको दूसरों से अलग लुक देंगी.

10 – घुंघराले बाल 

अगर आपके बाल घुंघराले हैं तो आप अपने बालों को कंधों तक लंबा रख सकती हैं और इनकी कटिंग स्‍टेप में करवानी चाहिए. सिर के पीछे की तुलना में सामने के बाल छोटे होने चाहिए. इस तरह के बालों को आप खुला भी रख सकती हैं या पोनीटेल के रूप में अपनी सुविधा के मुताबिक बांध भी सकती हैं.

अब आप अपने फेस कट के हिसाब से अपना हेयर स्टाइल चुन सकती हैं. अपने बालों को ड्रेस और खास मौकों के हिसाब से नया लुक दे सकती हैं. इससे आप हर दिन नया फील करेंगी और आपके कॉलेज या ऑफिस के दोस्त आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

रावण के कई मंदिर है भारत में! क्या आप जानते हो ?

रावण का मंदिर! इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है. दशहरा आते ही टीवी चैनल…

6 years ago

बौद्ध और ब्राह्मण लोगों का एक है धर्म, फिर क्यों करते है जातिवाद

विभिन्न संस्कृति के देश में एक ऐसी परंपरा चलती आ रही है जो दीमक की…

6 years ago

लम्बी उमर चाहिए? तो चलिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर

इस कलयुग में दीर्घायु का आशीर्वाद न मिल रहा हो तो, इसके लिए आप को…

6 years ago

इस तरह बिना पैसे खर्च किये आप भी पा सकते हैं खूबसूरत गर्लफ्रेन्ड !

बिना पैसे खर्च किए गर्लफ्रेन्ड - अब तो हर लड़के को गर्लफ्रेन्ड की चाहत होती…

6 years ago

ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जब घर पर पता चल जाये तो ऐसे संभालें परिस्थिति !

जब रिलेशनशिप का घर पर पता चल जाये - लंबे समय तक रिलेशनशिप को छिपाए…

6 years ago

दिल्ली की हर लड़की की रग-रग में बसती हैं ये बातें !

दिल्ली की लड़की - दिल्‍ली दिलवालों की तो होती ही है साथ ही यहां की…

6 years ago