जीवन शैली

बाल गिर रहे हैं या गिर चुके हैं? फ़िकर मत कीजिये! ऐसे बनिए स्मार्ट और डिज़ाइरेबल!

क्या शीशे में देख के गुज़रे ज़माने याद आ रहे हैं जब अपनी लहराती ज़ुल्फ़ों पर तेल की मालिश करवाया करते थे?

या जेब में कंघी लेकर घुमते थे और लड़कियों पर टशन झाड़ने को थोड़ी-थोड़ी देर में बाल बनाये जाते थे?

अगर बाल गिर रहे हैं और बालों को लेकर परेशान हैं तो रिलैक्स करो, आ गया है आपकी समस्या का हल!

बाल गिर रहे हैं? कैसे लड़कियों को अपनी तरफ आकर्षित किया जा सकता है, बचे-खुचे बालों से भी सेक्सी लगा जा सकता है, जब बाल गिर रहे हैं.

1) स्पाईक्स

दोस्तों, जितने भी बाल बचे हैं, अपने नाई को कहकर उन्हें स्पाईक्स जैसे करवा लो| यह वाला हेयर-कट ना सिर्फ़ आपको एक कूल इमेज देगा बल्कि आपके झड़ते हुए बालों पर किसी की नज़र भी नहीं जायेगी! बस प्रिंस विलियम्स जैसी लुक अपनाओ और सब पर अपना टशन जमाओ!

2) क्रू कट

कभी आर्मी के जवानों को देखा है? सर पर थोड़े से बाल और साइड से या पीछे ऐसे जैसे चूहे कुतर के चले गए हों! मगर दोस्तों, अगर अपने झड़ते बालों से परेशान हो तो यह वाला स्टाइल हमेशा काम आता है! स्मार्ट तो लगते ही हो, फिट और तंदुरुस्त भी! फिर क्यों ना लड़कियाँ फ़िदा होंगी?

3) बज़्ज़ कट

पहली बार सुना आपने? तो बता दें कि यह हेयर कट आपके पसंदीदा फुटबॉलर डेविड बेकहम का पसंदीदा हेयर कट है! नहीं वो गंजे नहीं हो रहे लेकिन बहुत से ऐसे मर्दों को अनजाने ही एक कमाल का हेयर स्टाइल बता दिया है उन्होंने| पहला फ़ायदा तो यह है कि झड़ते हुए बाल सबको पता नहीं चलते| दूसरा, चाहे ऑफिस में हों या दोस्तों की पार्टी में, चाहे कोई भी कपडे पहने हों, हर वक़्त यह हेयर स्टाइल आप पर जँचेगा!

4) बॉल्ड लुक

और अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा तो सारे बाल मुंडवा लीजिये! साफ़ भाषा में गंजे हों जाइए! शर्म आ रही है? अरे, ज़रा हॉलीवुड की तरफ नज़रें घुमाइए और देखिये कि कैसे ब्रूस विलिस, माइक टाइसन, विन डीज़ल लड़कियों को अपना दीवाना बनाये बैठे हैं अपने साफ़ चमकते हुए सर से! उनकी मर्दानगी का एक ख़ास हिस्सा है उनका गंजा सर जिसे वो बड़ी शान से रखते हैं! आप भी कर के देखिये, ना सभी को दीवाना बना दिया तो कहियेगा!

याद रखो दोस्तों, बाल व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण अंग ज़रूर हैं लेकिन ऐसा नहीं कि उनके बिना ज़िन्दगी ख़त्म है! लड़कियाँ सिर्फ़ आपके बालों से प्रभावित नहीं होतीं, आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर उनका दिल आता है!

तो जितने भी बचे हैं बाल, उनकी मत निकालो खाल!

स्टाइल दे दो उन्हें कोई नया, वरना मुंडवा दो और कर दो धमाल!

Nitish Bakshi

Share
Published by
Nitish Bakshi

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago