4) बॉल्ड लुक
और अगर कुछ और समझ नहीं आ रहा तो सारे बाल मुंडवा लीजिये! साफ़ भाषा में गंजे हों जाइए! शर्म आ रही है? अरे, ज़रा हॉलीवुड की तरफ नज़रें घुमाइए और देखिये कि कैसे ब्रूस विलिस, माइक टाइसन, विन डीज़ल लड़कियों को अपना दीवाना बनाये बैठे हैं अपने साफ़ चमकते हुए सर से! उनकी मर्दानगी का एक ख़ास हिस्सा है उनका गंजा सर जिसे वो बड़ी शान से रखते हैं! आप भी कर के देखिये, ना सभी को दीवाना बना दिया तो कहियेगा!
याद रखो दोस्तों, बाल व्यक्तित्व का एक महत्वपूर्ण अंग ज़रूर हैं लेकिन ऐसा नहीं कि उनके बिना ज़िन्दगी ख़त्म है! लड़कियाँ सिर्फ़ आपके बालों से प्रभावित नहीं होतीं, आपके सम्पूर्ण व्यक्तित्व पर उनका दिल आता है!
तो जितने भी बचे हैं बाल, उनकी मत निकालो खाल!
स्टाइल दे दो उन्हें कोई नया, वरना मुंडवा दो और कर दो धमाल!