3) बज़्ज़ कट
पहली बार सुना आपने? तो बता दें कि यह हेयर कट आपके पसंदीदा फुटबॉलर डेविड बेकहम का पसंदीदा हेयर कट है! नहीं वो गंजे नहीं हो रहे लेकिन बहुत से ऐसे मर्दों को अनजाने ही एक कमाल का हेयर स्टाइल बता दिया है उन्होंने| पहला फ़ायदा तो यह है कि झड़ते हुए बाल सबको पता नहीं चलते| दूसरा, चाहे ऑफिस में हों या दोस्तों की पार्टी में, चाहे कोई भी कपडे पहने हों, हर वक़्त यह हेयर स्टाइल आप पर जँचेगा!