2) क्रू कट
कभी आर्मी के जवानों को देखा है? सर पर थोड़े से बाल और साइड से या पीछे ऐसे जैसे चूहे कुतर के चले गए हों! मगर दोस्तों, अगर अपने झड़ते बालों से परेशान हो तो यह वाला स्टाइल हमेशा काम आता है! स्मार्ट तो लगते ही हो, फिट और तंदुरुस्त भी! फिर क्यों ना लड़कियाँ फ़िदा होंगी?