खास है हिमालयी वियाग्रा
हिमालय की पहाड़ियों पर पाया जानेवाला खास किस्म का आयुर्वेदिक वियाग्रा कोई टैबलेट या गोली नहीं है बल्कि ये एक कीड़ा है जो मर्दों के सेक्स पॉवर को बढ़ाता है.
सेक्स पॉवर को बिना साइडइफेक्ट के बढ़ानेवाले इस कीड़े का नाम है यार्सागुम्बा, जिसे हिमालयी वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है.
भारत, तिब्बत और नेपाल में बिकने वाले इस कीड़े के गुणों को देखकर इसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटीयों की श्रेणी में रखा गया है.
हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा की कीमत लाखों में
इस हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा की कीमत हज़ारों में नहीं बल्कि लाखों में आंकी जाती है. सबसे मंहगी कीमत पर मिलने वाले इस कीड़े की लोग लाखों रुपये तक कीमत चुकाकर अपने साथ ले जाते हैं.
इस हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा कीड़े की भारी भरकम कीमत को देखकर आप अनुमान लगा सकते है कि इसकी डिमांड कितनी है.
कैसे किया जाता है इसका उपयोग ?
हिमालय के जंगली पहाड़ियों में पाये जाने वाले इस हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा कीड़े का रंग भूरा होता है और ये करीब 2 इंच लंबा होता है. कहा जाता है कि इस कीड़े का जीवनकाल सिर्फ 6 महीने का होता है.
यह हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा ठंड के दिनों में पहाड़ो पर उगने वाले कुछ ख़ास प्रकार के पौधों पर ही पैदा होते हैं और गर्मी के समय में अपना जीवनकाल पूरा करने के बाद मर जाते है. इनके मरने के बाद इन कीड़ों को इकट्ठा करके उन्हें सुखाया जाता है फिर उसका पाउडर बनाकर सेक्स पॉवर को बढ़ाने के लिए इसका सेवन किया जाता है.
आयुर्वेद में हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा को सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए काफी अच्छे उपचार के तौर पर माना जाता है जिसका सेवन करने से नुकसान ना के बराबर होता है जबकि फायदा बहुत ज्यादा होता है.
इसके सेवन से कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होता है लेकिन दिल के मरीज़ों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है.
बहरहाल हिमालयी आयुर्वेदिक वियाग्रा के फायदे जितने ज्यादा हैं उसकी कीमत भी उसके मुताबित लाखों में आंकी जाती है तभी तो बिना किसी साइड इफेक्ट के अपनी सेक्स पॉवर को बढ़ाने की चाह रखनेवाले लोग इसकी मुंहमांगी कीमत भी अदा करने से नहीं घबराते हैं.
1 2