माँ अमृतानंदमयी
अपने भक्तों में माँ या अम्मा के नाम से प्रसिद्ध. इनके अनुयायियों की संख्या करोड़ों में है.
अब जिनके भक्तों की संख्या करोड़ों में हो तो उनकी संपत्ति अरबों में तो होगी ही न. सूत्रों के अनुसार उनकी संपत्ति 273 मिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा है.
माँ के बहुत से अस्पताल और समाजसेवी संस्थान भी चलते है. ये अपने भक्तों को सुखी जीवन के सूत्र बताती है. अब ये तो पता नहीं कितनो का जीवन सुखमय हुआ है या नहीं.