ENG | HINDI

होटल के कमरे में आधी रात को इस बड़ी अभिनेत्री के साथ पकड़े गए थे गोविंदा

रानी मुखर्जी और गोविंदा

बॉलीवुड में काम करने वाले सितारों के अफेयर और एक्स्ट्रा अफेयर कभी मीडिया से छुपते नहीं हैं।

फिर भला गोविंदा कौन सी बड़ी तोप हैं जो शूटिंग के बहाने इश्क लड़ाते रहते और किसी को पता नहीं चलता।

दरअसल शादी के बाद गोविंदा को काम करते—करते अपनी एक कोस्टार से प्यार हो गया था और वह उनके साथ रहने के लिए तरह—तरह के जुगाड़ करते रहते थे।

उनकी यह कोस्टार कोई और नहीं बल्कि आज चोपड़ा खानदान की नामी बहू रानी मुखर्जी है, जी हाँ, रानी मुखर्जी ।

जी हां, उस समय रानी सिंगल हुआ करती थीं और गोविंदा का स्टाइल उन्हें भी बाकी लड़कियों की तरह इंप्रेस करता था।

इसलिए जब रानी ने गोविंदा के साथ एक के बाद एक फिल्म की तो रानी मुखर्जी और गोविंदा नजदीकियां बढ़ी और रानी मुखर्जी और गोविंदा एक दूजे के काफी करीब हो गए। एक पुरानी मैगजीन में छपी खबर की मानें तो एक बार रानी मुखर्जी और गोविंदा ने तय किया कि वह शूटिंग के बाद एक दूसरे के साथ समय बिताएंगे. इसलिए रानी मुखर्जी और गोविंदा ने पास का एक होटल बुक कर दिया। दोनों शूटिंग से फ्री होने के बाद वहां चले गए, लेकिन छोटी जगह में छोटा होटल होने के कारण वहां पर लोगों ने इन्हें देखकर हबड़ा तबड़ी मचा दी और बात इतनी फैल गई कि पुलिस को वहां आना पड़ा।

आधी रात में शादी शुदा गोविंदा के साथ होटल में रानी को देखकर सभी हैरान थे।

हालांकि इस बात को वहीं रफा दफा करने की बहुत कोशिश की, लेकिन ये बातें कभी छुपती हैं भला। देखते ही देखते यह बात पूरी इंडस्ट्री में फैल गई। कहने वाले तो यह भी कहते हैं कि रानी के कारण गोविंदा अपना घर बार छोड़ने को भी तैयार थे। उन्होंने रानी के साथ रहने के लिए मुंबई में एक घर भी खरीदा था।