ENG | HINDI

सरकार कोई भी हो हर साल उसी बात के लिए कोसती है जनता

water-logging

5. ठंड से मौते

उत्तर भारत में ठंड का कहर इस कदर पड़ता है कि हर साल कई मौते हो जाती है. बावजूद इसके सभी उत्तर भारत के राज्य इस होड़ में लगे होते है कि किसका मौत का आंकड़ा हमसे बड़ा है.  ताकि उसकी भी राजनीति कर पाए.

soakingfire

ऐसी कई बाते है जो हर साल होनी ही है.

क्योंकि अब तक की कोई भी सरकार इन समस्याओं को जड़ से ख़तम करने का कोई उपाय नहीं निकाला है. सरकार को जनता की मूलभूत जरूरतों पर ध्यान देना आवश्यक है. जब की सत्ता धारियों को यह समझ नहीं आता है की कोई भी सकारात्मक परिवर्तन नीचे से ऊपर की तरफ होता है.

यही एक बड़ी वजह है जो जनता सरकार को कई सालों से कोसती आई है.

और अब तक यह सिलसिला बरकरार है.

1 2 3 4 5