4. प्याज़ और अन्य सब्जी का मंहगा होना
सभी को पता है की जैसे ही बारीश का मौसम आता है सब्जिया मंहगी हो जाती है.
सरकार कोई उपाय नहीं करती और जनता को हमेशा के लिए यह सब सहना पड़ता है. माना की बारीश का मौसम है सब्जिया मंहगी होती है. किंतु कुछ सब्जियों के भाव आसमान छूने लगते है और वह सोना चांदी खरीदने जैसे लगते है. ऐसे में सरकार पहले से ही कोई उपाय योजना क्यों नहीं करती.
जो सब्जिया स्टोर करके ऐसे वक़्त सामान्य दरों में बेची जा सकती है. उसे लेकर भी इतनी लापरवाह क्यों होती है.