2. बाढ़ के चलते जानमाल का नुकसान
बारिश में बाढ़ आना यह तो साधारण सी बात है.
लेकिन बाढ़ के चलते जानमाल का नुकसान होना हर साल की कहानी है, फिर भी सरकार इसके लिए कोई कारगर कदम क्यू नहीं उठाती है? जहा बाढ़ आती है वहा के लोगों को पहले से ही सुरक्षित जगहों पर क्यों नहीं ले जाया जाता है? हमेशा स्थिति विकट होने के बाद ही बचाव कार्य और मदद के हाथ आगे क्यों आते है? जो काम पहले करना चाहिए वो काम मासूम जनता की जान जाने के बाद सरकार करती है.
उदाहरण के लिए आप आसाम में बह रही ब्रह्मपुत्र हमेशा ही बारिश में रावन रूप ले लेती है और इसमें कई लोगों की जान हर साल जाती है.