आजकल हर कोई गूगल पर सबसे ज्यादा निर्भर रहता है.
कहीं भी जाना हो, कुछ पढना हो, कोई जानकारी निकालनी हो तो गूगल देवता हैं ना, बस उनसे पूछ लिया जाता है.
पर क्या हर बार गूगल सही जानकारी प्रदान करता है? क्या हम गूगल पर आँख बंद कर भरोसा कर सकते है?
गूगल के कुछ सर्च इंजन हमें इस पर भरोसा करने से मना कर रहे हैं.
उदहारण के लिए अगर आप गूगल इमेजेज में जाकर “टॉप टेन क्रिमिनल” टाइप करते हैं तो आप हैरान रह जायेंगे, क्यूंकि इसमें नरेन्द्र मोदी की तस्वीर आती है.
1 2