विशेष

शुभ समाचार के संकेत होती है यह सब घटनाएं – इसलिए कभी अनदेखा ना करें इनको!

किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ लग्न, मुहूर्त और समय- तिथि देखी जाती है.

लेकिन कई बार कुछ ऐसे संकेत भी आँखों के सामने आते है, जो कार्य के शुभ होने का  या शुभ समाचार के संकेत होते है. हिन्दू मान्यता के अनुसार बहुत सारी  ऐसी घटनाएं होती है, जिनका घटित होना शुभ समाचार के संकेत माना जाता है. 

आइये जानते हैं कौन कौन से  है शुभ समाचार के संकेत! 

पानी से भरा मटका या बर्तन

घर से बहार जाते वक़्त रास्ते में पानी से भरा घड़ा या पानी से भरा बर्तन या पानी से छलकता पात्र का दिखाई देना किसी अच्छे शुभ संकेत की तरफ इशारा करते है.

मंदिर से पूजा की आरती देखना

घर से बहार आते या जाते वक़्त अचानक रास्ते पर मंदिर की पूजा की आरती, ज्योत या  जलता हुआ दिया दिखाई  देना किसी शुभ कार्य या अच्छे समाचार का संकेत माना जाता है.

लाश निकलते देखना

किसी व्यक्ति की लाश को ले जाए हुए, जलाते हुए, या शव यात्रा कराते हुए देखना भारतीय परम्परा में शुभ संकेत का प्रमाण माना जाता है, क्योकि शव  सजा कर शरीर मुक्ति  के लिए ले जाना – आत्मा को भगवान के घर भेजना माना जाता है.

काला नंदी देखना

नंदी को भगवान शिवजी का गण और वाहन कहा जाता है और लोगो की आस्था और मान्यता है कि  काले नंदी के कूबड़ में शिव लिंग का वास  होता है इसलिए रास्ते में पूरे काले रंग की नंदी को देखना किसी शुभ कार्य का संकेत  समझा जाता है .

 फूलों का गिरना

किसी मूर्ति पर चढ़े फूलों का अचानक गिरते हुए देखना या रास्ते में चलते हुए बिना हवा के पेड़ से फूलों का सर पर या शरीर के अंग को छूते हुए गिरना किसी शुभ संदेश या अच्छे कार्य का सूचक  माना जाता है.

नीलकंठ पंछी दिखना

नीलकंठ पंछी को भगवान शिव का रूप कहा जाता है. इसलिए रास्ते में चलते हुए नीलकंठ पंछी का अचानक उड़ते हुए देखना शुभ कार्य या कुछ शुभ समाचार मिलने का संकेत माना जाता है.

सफ़ेद सांप दिखाई देना

सफ़ेद सांप बहुत कम देखने को मिलता है. सांप को भी शिवजी का दूत और आभूषण माना जाता है. इसलिए घर से निकलते हुए रास्ते में सफ़ेद रंग का सांप दिखाई देना शुभ संदेश का संकेत समझा जाता है.

यह सारे  अचानक घटित होने वाले संकेत है, जो  किसी अच्छी खबर शुभ समाचार,  शुभ कार्य , शुभ संदेश का सूचक होते है, जो पहले किसी  अच्छी बात होने का संदेश देती है.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

ढल गई जवानी जिस्म के सौदे में ! अब क्या होगा बूढ़ापे का !

वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…

6 years ago

पेट्रीसिया नारायण ! 50 पैसे रोजाना से 2 लाख रुपये रोजाना का सफ़र!

संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…

6 years ago

माता रानी के दर्शन का फल तभी मिलेगा, जब करेंगे भैरवनाथ के दर्शन !

वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…

6 years ago

एक गरीब ब्राह्मण भोजन चुराता हुआ पकड़ा गया और फिर वो कैसे बन गए धन के देवता कुबेर देव!

धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…

6 years ago

रमज़ान में खुले हैं जन्नत के दरवाज़े ! होगी हर दुआ कबूल !

साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…

6 years ago

चिता की राख से आरती करने पर खुश होते हैं उज्जैन के राजा ‘महाकाल’

उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…

6 years ago