किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ लग्न, मुहूर्त और समय- तिथि देखी जाती है.
लेकिन कई बार कुछ ऐसे संकेत भी आँखों के सामने आते है, जो कार्य के शुभ होने का या शुभ समाचार के संकेत होते है. हिन्दू मान्यता के अनुसार बहुत सारी ऐसी घटनाएं होती है, जिनका घटित होना शुभ समाचार के संकेत माना जाता है.
आइये जानते हैं कौन कौन से है शुभ समाचार के संकेत!
पानी से भरा मटका या बर्तन
घर से बहार जाते वक़्त रास्ते में पानी से भरा घड़ा या पानी से भरा बर्तन या पानी से छलकता पात्र का दिखाई देना किसी अच्छे शुभ संकेत की तरफ इशारा करते है.
मंदिर से पूजा की आरती देखना
घर से बहार आते या जाते वक़्त अचानक रास्ते पर मंदिर की पूजा की आरती, ज्योत या जलता हुआ दिया दिखाई देना किसी शुभ कार्य या अच्छे समाचार का संकेत माना जाता है.
लाश निकलते देखना
किसी व्यक्ति की लाश को ले जाए हुए, जलाते हुए, या शव यात्रा कराते हुए देखना भारतीय परम्परा में शुभ संकेत का प्रमाण माना जाता है, क्योकि शव सजा कर शरीर मुक्ति के लिए ले जाना – आत्मा को भगवान के घर भेजना माना जाता है.
काला नंदी देखना
नंदी को भगवान शिवजी का गण और वाहन कहा जाता है और लोगो की आस्था और मान्यता है कि काले नंदी के कूबड़ में शिव लिंग का वास होता है इसलिए रास्ते में पूरे काले रंग की नंदी को देखना किसी शुभ कार्य का संकेत समझा जाता है .
फूलों का गिरना
किसी मूर्ति पर चढ़े फूलों का अचानक गिरते हुए देखना या रास्ते में चलते हुए बिना हवा के पेड़ से फूलों का सर पर या शरीर के अंग को छूते हुए गिरना किसी शुभ संदेश या अच्छे कार्य का सूचक माना जाता है.
नीलकंठ पंछी दिखना
नीलकंठ पंछी को भगवान शिव का रूप कहा जाता है. इसलिए रास्ते में चलते हुए नीलकंठ पंछी का अचानक उड़ते हुए देखना शुभ कार्य या कुछ शुभ समाचार मिलने का संकेत माना जाता है.
सफ़ेद सांप दिखाई देना
सफ़ेद सांप बहुत कम देखने को मिलता है. सांप को भी शिवजी का दूत और आभूषण माना जाता है. इसलिए घर से निकलते हुए रास्ते में सफ़ेद रंग का सांप दिखाई देना शुभ संदेश का संकेत समझा जाता है.
यह सारे अचानक घटित होने वाले संकेत है, जो किसी अच्छी खबर शुभ समाचार, शुभ कार्य , शुभ संदेश का सूचक होते है, जो पहले किसी अच्छी बात होने का संदेश देती है.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…